जबलपुर मंडल में नान इंटरलाकिंग कार्य स्थगित, निरस्त रेल सेवा बहाल

0
69

कोटा। जबलपुर मंडल में नान इंटरलाकिंग कार्य स्थगित कर निरस्त रेल सेवा को बहाल कर दिया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मण्डल के कटनी-सिंगरौली रेल खण्ड पर डबल लाइन को जोड़ने के लिए छटैनी, ब्यौहारी, दुवरी कलां एवं विजयसोता स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना था। अब रेल प्रशासन द्वारा अगली सूचना तक के लिए स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है।

पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार इस मार्ग पर कोटा होकर चलने वाली दो जोड़ी गाड़ियों को निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया था। गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस 12 एवं 19 फरवरी को तथा गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस 15 एवं 22 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त सेवा तथा गाड़ी संख्या 18009 संत्रागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 16 एवं 23 फरवरी को तथा गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस 11, 18 एवं 25 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रेलसेवा नियमित रूप से अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार संचालित रहेगी।