whatsapp अब इन फोन्स पर नहीं चलेगा

1134

Whatsapp ने हाल ही में अपने सपॉर्ट सिस्टम पेज को अपडेट किया है। वॉट्सऐप ने इस अपडेटेड पेज पर एक और ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम जोड़ा है जिसे अब वॉट्सऐप सपॉर्ट नहीं मिलेगा। वॉट्सऐप सपॉर्ट बंद होने के बाद कंपनी अनसपॉर्टेड डिवाइस को कोई अपडेट या बग फिक्स उपलब्ध नहीं कराएगी। हाल ही में वॉट्सऐप ने कई ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सपॉर्ट बंद करने की घोषणा की है। आइए जानते हैं वे कौन ऑपरेटिंग सिस्टम हैं जिन्हें अब वॉट्सऐप सपॉर्ट नहीं मिलेगा।

विंडोज स्मार्टफोन
विंडोज स्मार्टफोन्स को 31 दिसंबर 2019 के बाद से वॉट्सऐप सपॉर्ट नहीं मिलेगा।
ऐंड्रॉयड वर्जन 2.3.7
ऐंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 ओएस के लिए वॉट्सऐप सपॉर्ट 1 फरवरी 2020 से बंद हो जाएगा।
आईओएस 7
आईओएस 7 पर काम करने वाले आईफोन्स को 1 फरवरी 2020 के बाद वॉट्सऐप सपॉर्ट नहीं मिलेगा।
ऐंड्रॉयड 2.3.3
ऐंड्रॉयड 2.3.3 पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर वॉट्सऐप अब काम नहीं करता।
आईओएस 6
आईओएस 6 पर चलने वाले आईफोन्स के लिए वॉट्सऐप सपॉर्ट पहले ही बंद किया जा चुका है।
आईफोन 3जीएस
आईफोन 3जीएस पर भी अब वॉट्सऐप नहीं चलता।

ब्लैकबेरी ओएस और ब्लैकबेरी 10
ब्लैकबेरी ओएस और ब्लैकबेरी 10 के लिए वॉट्सऐप ने काफी पहले सपॉर्ट बंद कर दिया था।सपॉर्ट बंद करने के साथ वॉट्सऐप ने साफ कर दिया है कि जिन डिवाइसेज के लिए सपॉर्ट बंद किया गया है या किया जाने वाला है उनपर वॉट्सऐप के कुछ फीचर काम करना बंद कर देंगे और उन्हें कोई अपडेट भी नहीं मिलेगा।पुराने प्लैटफॉर्म्स के लिए सपॉर्ट बंद होने के बाद यूजर्स अपनी चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।