Vodafone Idea ने बदला मिनिमम रिचार्ज प्लान, जानिए

783

नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान में बदलाव करते हुए रिचार्ज की न्यूनतम राशि घटाकर 20 रुपये कर दी है। इससे पहले यूजर्स मिनिमम रिचार्ज के लिए 35 रुपये देने होते थे। यानी अब आप 20 रुपये देकर अपने टेलिकॉम ऑपरेटर की सर्विस जारी रख सकते हैं। यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी देता है। वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल ने मिनिमम रिचार्ज प्लान शुरू किया था।

मिनिमम रिचार्ज प्लान के जरिए कंपनी लो एंड इनएक्टिव यूजर्स को एलिमिनेट करती है। इस प्लान के लॉन्च होने के बाद से वोडाफोन आइडिया का यूजर लॉस एयरटेल की तुलना में ज्यादा तेजी से हुआ। लिहाजा कंपनी ने अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान की कीमत घटा दी।

एयरटेल और जियो से कम ARPU
जून के अंत में एयरटेल का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) 129 रुपये रहा। वहीं रिलायंस जियो का ARPU 122 रुपये रहा। वोडाफोन का ARPU जियो और एयरटेल दोनों से पीछे रहा। वोडाफोन का ARPU 108 रुपये रहा।

वोडाफोन ने हाल ही में रह रिचार्ज पर इनाम प्लान भी लॉन्च किया था। इस ऑफर के तहत वोडाफोन के प्रीपेड सबस्क्राइबर्स को एक्स्ट्रा टेलिकॉम बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। ये बेनिफिट्स रिचार्ज की कीमत से ज्यादा के भी हो सकते हैं।

इस रिवॉर्ड प्रोग्राम में कंपनी सबस्क्राइबर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, एक्स्ट्रा डेटा, कैशबैक, फ्री एसएमएस, कॉलर ट्यून और मिस्ड कॉल इन्टिमेशन जैसी सर्विस दे रहा है। ध्यान दें कि वोडाफोन ने कहा है कि सबस्क्राइबर्स को कैशबैक बेनिफिट My Vodafone App से किए गए रिचार्ज पर दिया जाएगा।

इससे पहले पिछले महीने की शुरुआत में वोडाफोन ने भारतीय यूजर्स के लिए ये दो नए प्लान लॉन्च किया था। इन दोनों ही प्लान्स में यूजर्स को कॉलिंग, डेटा और एसएमएस बेनिफिट दिया जा रहा है। 205 रुपये वाले प्लान की अगर बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 35 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 600 एसएमएस दिया जा रहा है।

अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ आने वाले इस प्लान में पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए सबस्क्राइबर्स को 2जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। दूसरी तरफ 225 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 48 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 4जीबी डेटा दिया जा रहा है। अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग के साथ 600 फ्री एसएमएस मिलेगा।