Vivo Y17 भारत में लॉन्च, इसमें है ट्रिपल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी

1011

नई दिल्ली। चीन की कंपनी वीवो ने आज भारत में नया स्मार्टफोन Vivo Y17 लॉन्च किया है। फोन में 5,000mAh बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरे और 6.35 इंच की बड़ी स्क्रीन जैसी खूबियां दी गई हैं। भारत में इसकी कीमत 17,990 रुपये रखी गई है। मिनरल ब्लू और पर्पर कलर में आने वाला यह फोन प्रमुख ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Vivo Y17 स्पेसिफिकेशन्स
वीवो Y17 में 6.35 इंच की LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:3:9 है। वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन की स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो 89% है। फोन में ऑक्टा-कोर हीलियो P35 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

बात की जाए कैमरे की तो वीवो Y17 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। इसके AI सुपर वाइड-एंगल कैमरे से यूजर्स 120 डिग्री वाइड फोटो ले सकेंगे। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। इसके AI फेस ब्यूटी फीचर के जरिए सेल्फी की क्वॉलिटी को बेहतर किया जा सकता है।

ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलने वाले इस फोन में गेमर्स के लिए अल्ट्रा गेम मोड दिया गया है। फोन में 5000 mAh की धांसू बैटरी दी गई है जो 18W ड्यूल इंजर फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। इसके अलावा फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ रियर फ्लैश है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी, जीपीएस, एफएम और 4G LTE जैसे ऑप्शन शामिल हैं।