UPI Lite: अब हर पेमेंट के लिए यूपीआई पिन शेयर करने की झंझट खत्म

178

नई दिल्ली। स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर डिजिटल पेमेंट का तरीका आसान है और इससे समय की भी बचत होती है। डिजिटल पेमेंट करने के दौरान अमाउंट के बाद यूपीआई पिन भी साझा करना होता है। वहीं कई बार ऐसा होता है कि यूजर बहुत जल्दी में होता है और यूपीआई पिन के चंगुल में फंस के रह जाता है।

छोटी- छोटी पेमेंट के लिए यूपीआई पिन शेयर करना कई बार इरिटेट करता है, अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो ये खबर आपका दिल खुश करने वाली है।जी हां, अब हर पेमेंट के लिए आपको यूपीआई पिन दर्ज करने की जरूरत नहीं होगी। दरअसल डिजिटल पेमेंट को पहले से ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए यूपीआई लाइट को पेश किया जा रहा है।

क्या है UPI Lite
भविष्य में आप अपने डिजिटल पेमेंट ऐप के जरिए बिना यूपीआई पिन के भी सुरक्षित पेमेंट कर पाएंगे। फिलहाल इस तरह की सुविधा के लिए पेटीएम और फोन पे अपने एडवांस स्टेज में हैं, यानी इन ऐप्स के इस्तेमाल में यूजर्स को इस तरह की सुविधा जल्द ही मिलेगी।

यूपीआई लाइट वॉलेट फीचर के तहत यूजर को 200 रुपये तक की पेमेंट के लिए यूपीआई पिन की जरूरत नहीं होगी। यूजर द्वारा कम अमाउंट की पेमेंट को आसान और फास्ट बनाने के लिए इस फीचर को पेश किया गया है।

कैसे एनेबल होगा, वॉलेट फीचर UPI Lite

  • सबसे पहले यूपीआई ऐप ओपन करना होगा।
  • ऐप के होम पेज पर ही enable UPI LITE का ऑप्शन नजर आएगा।
  • इस ऑप्शन पर टैप करने के बाद टर्म्स और कंडिशन को पढ़ना होगा।
  • यूपीआई लाइट में अमाउंट एड कर बैंक सेलेक्ट करना होगा
  • यूपीआई पिन शेयर करना होगा, जिसके बाद फीचर एनेबल हो जाएगा।

UPI Lite के जरिए ऐसे कर सकेंगे ट्रांजैक्शन

  • सबसे पहले यूपीआई ऐप ओपन करना होगा।
  • Pay के ऑप्शन को चुन कर अमाउंट दर्ज करना होगा।
  • इस तरह बिना यूपीआई के ही पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएगी।