Tecno Spark 8T स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कम में भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां

0
218

नई दिल्ली। टेक्नो का नया स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क 8टी (Tecno spark 8T) भारत में लॉन्च हो गया है। फोन की कीमत 8,999 रुपये है। फोन की बिक्री आज यानी 15 दिसंबर 2021 यानी से शुरू हो रही है। फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकेगा। स्पार्क 8T चार नए रंगों में उपलब्ध होगा।

इसमें आइरिस पर्पल, अटलांटिक ब्लू, टरक्‍वॉइज सायन और कोका गोल्ड शामिल है। अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो टेक्नो स्पार्क 8टी स्मार्टफोन में 50MP AI ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 6.6 फुलएचडी डिस्प्ल सपोर्ट मिलता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000 mAh बैटरी सपोर्ट दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स: स्पार्क 8T में 6.6 इंच का बड़ा फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.3% है। ऑल-न्यू स्पार्क 8T अपने सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है, जिसे 50MP ड्यूल एआई रियर कैमरे और क्वॉड फ्लैश लाइट के साथ पेश किया गया है।

स्पार्क 8T का रियर कैमरा एफ 1.6 अपर्चर के साथ मिलता है। इसमें वीडियो बोकेह, स्मार्ट पोट्रेट, एआई ब्यूटी, एआर एनिमोजी और स्टिकर्स, गूगल लेंस, टाइम लैप्स, स्लो मोशन जैसे कई अन्य मोड्स दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन में 8 एमपी का कैमरा दिया गया है।

स्पार्क 8T 2.3 गीगाहटर्ज के ऑक्टा-कोर हीलियो जी 35 गेमिंग प्रोसेसर से लैस है। फोन ऑडियो फीचर्स, जैसे डीटीएस साउंड सोप्ले 2.0 से लैस है। यह एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड एचआईओएस 7.6 के साथ आता है। स्पार्क 8T में पावरफुल 5000 एमएच की बैटरी है। फोन में 38 घंटे का स्टैंडबाइ टाइम, 122 घंटों का म्यूजिक प्लेबैक और 40 घंटों का कॉलिंग टाइम मिलता है।