Stock Market: सेंसेक्स 300 अंक से अधिक की मजबूत, निफ्टी 22,400 के करीब

60

मुंबई। Stock Market Opened: घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन हरे निशान पर ओपनिंग हुई है। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंकों से अधिक की मजबूती दिखी, वहीं निफ्टी 22,400 के करीब करोबार करता दिखा।

सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर सेंसेक्स 182.11 (0.24%) अंकों की बढ़त के साथ 73,877.85 के स्तर पर जबकि निफ्टी 40.10 (0.18%) अंक मजबूत होकर 22,375 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में निफ़्टी ऑटो को छोड़कर सभी इंडेक्स तेजी पर कामकाज कर रहे थे। शेयर बाजार में टॉप गैनर्स की बात करें तो इनमें आईटीसी, विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस, एलटीआई माइंडट्री, एसबीआई लाइफ और एचडीएफसी लाइफ के शेयर शामिल थे, जबकि शुरुआती कामकाज में कमजोरी दिखाने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एचयूएल, कोल इंडिया अल्ट्राटेक सीमेंट और ओएनजीसी के शेयर शामिल थे।

बुधवार को प्री ओपन कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 325 अंक की तेजी पर 73993 अंक के लेवल पर कामकाज कर रहा था जबकि निफ्टी 96 अंक की मजबूती पर 22432 अंक के लेवल पर कामकाज कर रहा था। आईटीसी के शेयरों में ब्लॉक डील 404.40 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से होने की उम्मीद है. शेयर बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि आईटीसी के शेयर छोटी अवधि में दबाव में रहने वाले हैं।

इसकी वजह ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको कंपनी द्वारा कंपनी में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचना है।आईटीसी के शेयरों का छोटी अवधि का टॉप लेवल ₹500 का लेवल हो सकता है. आईटीसी अपने होटल बिजनेस का डीमर्जर करने वाली है और इसे एक नई इकाई के रूप में बना चुकी है।

निफ्टी के शेयरों का हाल
आज निफ्टी पर आईटीसी, विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस, एलटीआईमाइंडट्री के शेयर हरे निशान पर हैं, जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, एनटीपीसी, कोल इंडिया, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेकसीमेंट के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है।