Richest List: गौतम अडानी 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर, मुकेश अंबानी 11वें नंबर पर

47

नई दिल्ली। worlds richest List: शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी आई थी लेकिन अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में गिरावट रही। इससे ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में 2.38 अरब डॉलर की गिरावट आई और वह 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ अब 99.9 अरब डॉलर रह गई है। वैसे इस साल उनकी नेटवर्थ में 15.6 अरब डॉलर की तेजी आई है। पिछले साल हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के कारण ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। इस कारण अडानी सबसे ज्यादा नेटवर्थ में दुनिया में सबसे ज्यादा गिरावट आई थी। लेकिन हाल के दिनों में ग्रुप के शेयरों में तेजी आई है।

अडानी ग्रुप के शेयरों में मंगलवार को सबसे ज्यादा गिरावट एनडीटीवी में दिखाई दी। इस शेयर में 4.81 फीसदी गिरावट आई। अडानी टोटल गैस में 3.46%, एसीसी सीमेंट में 2.93%, ग्रुप की होल्डिंग कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में 2.69%, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 2.58%, अंबूजा सीमेंट में 2.58%, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन में 2.02%, अडानी पावर में 1.80%, अडानी विल्मर में 1.64% और अडानी ग्रीन एनर्जी में 1.54% की गिरावट आई। अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 13वें और एशिया में मुकेश अंबानी के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में मंगलवार को करीब 80 करोड़ डॉलर की तेजी आई। वह 114 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ 17.5 अरब डॉलर की तेजी आई है।

टॉप 10 में कौन
फ्रांस के बर्नार्ड आरनॉल्ट 202 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस इस लिस्ट में 198 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर हैं। मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 3.17 अरब डॉलर की तेजी आई। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क 190 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 38.9 अरब डॉलर की गिरावट आई है। फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग (179 अरब डॉलर) चौथे, बिल गेट्स (150 अरब डॉलर) पांचवें, स्टीव बाल्मर (143 अरब डॉलर) छठे, लैरी एलिसन (140 अरब डॉलर), वॉरेन बफे (134 अरब डॉलर) आठवें, लैरी पेज (126 अरब डॉलर) नौवें और सर्गेई ब्रिन (120 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं।