Stock Market: सेंसेक्स 108 अंक गिरकर 73,800 से नीचे और निफ्टी 22,429 पर

37

नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर बाजार में बुधवार को भी लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों तक टूट गया। वहीं, निफ्टी 22400 से फिसल गया। इस दौरान अदाणी पावर के चार प्रतिशत तक उछले हैं जबकि पतंजलि के शेयर दो प्रतिशत तक गिर गए हैं। सुबह 10.05 बजे मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 108.77 अंक गिरकर 73,795.14 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 24.45 अंक फिसल कर 22,428.85 पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

बीएसई सेंसेक्स 263 अंक की गिरावट पर 73640 अंक के लेवल पर खुला है जबकि निफ्टी 79 अंक की गिरावट पर 22374 अंक के लेवल पर खुला है। शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में निफ़्टी मिडकैप 100, निफ़्टी आईटी, निफ़्टी बैंक, निफ़्टी ऑटो, निफ़्टी फार्मा, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स लाल निशान में कामकाज कर रहे थे जबकि बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स में मामूली तेजी दर्ज की जा रही थी।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में अल्ट्राटेक सीमेंट, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, डिवीज लैब और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में तेजी थी। शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में नुकसान उठाने वाली कंपनियों की बात करें तो इनमें अपोलो हॉस्पिटल, बजाज ऑटो, ब्रिटानिया, भारती एयरटेल, बीपीसीएल और नेस्ले इंडिया के साथ टाइटन के शेयर शामिल थे।

शेयर बाजार के निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनियों की बात करें तो हिंदुस्तान जिंक, एचसीएल टेक के शेयरों में तेजी थी जबकि एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंज्यूमर के शेयर कमजोरी पर कामकाज कर रहे थे ।

बुधवार के शुरुआती कामकाज में गौतम अडानी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों में से तीन के शेयर में तेजी दर्ज की जा रही थी. अडानी पावर करीब चार फीसदी की तेजी पर कामकाज कर रहा था, जबकि एसीसी लिमिटेड एक फीसदी की कमजोरी पर कारोबार कर रहा था.

प्री ओपन मार्केट का हाल
बुधवार को प्री ओपन कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 147 अंक की कमजोरी पर 73757 अंक के लेवल पर कामकाज कर रहा था। निफ्टी इस समय 67 अंक गिरकर 22385 अंक के लेवल पर कामकाज कर रहा था।