Special Train: कोटा होकर इंदौर-नई दिल्ली के बीच आज से स्पेशल ट्रेन का संचालन

29

कोटा। Indore-New Delhi special train: रेल प्रशासन द्वारा शनिवार से कोटा होकर इंदौर-नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाडी संख्या 09309 इंदौर–नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल 30 मार्च शनिवार को इंदौर से 17.00 बजे रवाना होकर रविवार को 04.30 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09310 नई दिल्ली–इंदौर रेलसेवा 31 मार्च रविवार को नई दिल्ली से 19.15 बजे रवाना होकर सोमवार को 06.20 बजे इंदौर पहुँचेगी। यह सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ी का उज्जैन, नागदा जं, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर जं., भरतपुर जं. एवं मथुरा जं. स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। इस स्पेशल गाड़ी में एक सैकण्ड एसी, पांच थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, दो साधारण श्रेणी व दो गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।