Sensex की टॉप-10 में से 9 कंपनियों को1.03 लाख करोड़ का घाटा, TCS को सबसे अधिक नुकसान

179

नई दिल्ली। बीते हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) की टॉप-10 में से 9 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (M-Cap) बीते सप्ताह कुल 1,03,532.08 करोड़ रुपये घटा है। सबसे ज्यादा नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ है। बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 491.90 अंक या 0.83 प्रतिशत टूटा है। सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के बाजार पूंजीकरण में ही बढ़ोत्तरी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 30,474.79 करोड़ रुपये बढ़कर 16,07,857.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

टीसीएस को 44,037 करोड़ का नुकसान
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की बात करें, तो कंपनी का बाजार पूंजीकरण 44,037.2 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ घटकर 13,67,021.43 करोड़ रुपये रह गया है। एचडीएफसी की बाजार हैसियत भी 13,772.72 करोड़ रुपये घटकर 4,39,459.25 करोड़ रुपये रह गई है। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बात करें, तो इसका बाजार पूंजीकरण 11,818.45 करोड़ रुपये घटकर 5,30,443.72 करोड़ रुपये पर आ गया है। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 9,574.95 करोड़ रुपये टूटकर 5,49,434.46 करोड़ रुपये पर आ गया है।

बजाज फाइनेंस के एम-कैप में 8,987 करोड़ घटे
बजाज फाइनेंस के बाजार मूल्यांकन में बीते हफ्ते 8,987.52 करोड़ रुपये की गिरावट आई है, जिससे यह गिरकर 4,22,938.56 करोड़ रुपये पर आ गया है। उधर इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 8,386.79 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 7,23,790.27 करोड़ रुपये रह गया है।

भारती एयरटेल को भी हुआ नुकसान
बीते हफ्ते भारती एयरटेल को 3,157.91 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जिससे इसका बाजार पूंजीकरण गिरकर 3,92,377.89 करोड़ रुपये पर आ गया है। एचडीएफसी बैंक की बात करें, तो इसका बाजार मूल्यांकन 2,993.33 करोड़ रुपये घटकर 8,41,929.20 करोड़ रुपये रह गया है। इसी तरह भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार मूल्यांकन 803.21 करोड़ रुपये घटकर 4,72,379.69 करोड़ रुपये पर आ गया।

ये हैं टॉप-10 कंपनियां
इस हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में पहला स्थान रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का रहा। इसके बाद क्रमश: टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इन्फोसिस (Infosys), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), एसबीआई (SBI), एचडीएफसी (HDFC), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का स्थान रहा।