Samsung Galaxy Z Flip5 नए अवतार में लॉन्च, सभी वेरिएंट्स पर बंपर डिस्काउंट

0
76

नई दिल्ली। सैमसंग कंपनी ने Galaxy Z Flip5 फोन को यलो कलर के नए ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने Galaxy Z Flip5 स्मार्टफोन के सभी वेरिएंट पर नया लिमिटेड पीरियड ऑफर का भी एलान किया है।

बंपर ऑफर: सैमसंग के लेटेस्ट ऑफर के साथ Galaxy Z Flip5 स्मार्टफोन पर ग्राहक कैशबैक और अपग्रेड बोनस के साथ 14,000 रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी नए वेरिएंट पर 30 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई भी ऑफर कर रही है। यानी फोन को मात्र 3,379 रुपये की किस्त में खरीदा जा सकता है। ऐसे ग्राहक जो EMI पर फोन नहीं खरीदना चाहते वे 14,000 रुपये के अपग्रेड बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: Samsung Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन में 3.5-इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है, जो Super AMOLED पैनल है। इस फोन में 6.7-इंच का FHD+ Dynamic AMOLED 2X Infinity Flex Display दिया गया है। दोनों डिस्प्ले Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आते हैं।

प्रोसेसर और स्टोरेज: सैमसंग का यह फोल्डेबल फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 8GB का LPDDR5 RAM और 512GB तक का UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है।

बैटरी: Samsung Galaxy Z Flip 4 में 3700mAh की बैटरी दी है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि यह फोन मात्र 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: सैमसंग का यह फोन Android 13 पर आधारित कंपनी के कस्टमाइज्ड One UI 5.1 यूजर इंटरफेस पर रन करता है।

कैमरा: Samsung Galaxy Z Flip 4 स्मार्टफोन में 12MP + 12MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 10X डिजिटल जूम का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 10MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।