REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा आज, 15 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

291

जयपुर। REET 2022 : लेवल-1 और लेवल-2 शिक्षकों की भर्ती के लिए राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा। वहीं परीक्षा से एक दिन पहले फर्जीवाड़ा करने की कोशिश में एक अध्यापक की गिरफ्तारी का मामला सामने आया है।

रीट को लेकर प्रशासन राज्यभर के परीक्षा केंद्रों पर सख्ती के साथ सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करने में जुट गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश को लेकर निर्धारित समय से पूर्व ही पहुंच जाएं और एडमिट कार्ड में जिन बातों का जिक्र किया गया है उन्हें ध्यान से पढ़ लें और उनका पूरी तरह से पालन भी करें।

15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा: 23 और 24 जुलाई 2022 को होने वाली रीट परीक्षा में 15, 66, 992 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। इनमें से 13, 65, 831 लाख राजस्थान से है। लगभग 86 प्रतिशत अभ्यर्थियों को प्रथम वरीयता पर जिला मुख्यालय और लगभग 10% को द्वितीय वरीयता के जिले का आवंटन किया गया है। 2,01,161 लाख (लगभग 12 प्रतिशत) परीक्षार्थी अन्य जिलों से परीक्षा देने आएंगे।

चार शिफ्टों में होगी परीक्षा: रीट परीक्षा चार शिफ्टों में होगी। रीट पेपर 1 (लेवल-2) की परीक्षा सुबह 8 बजे की परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा क्योंकि यह परीक्षा 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। रीट पेपर 2 (लेवल- 1) की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 से 8 तक के लिए रीट लेवल-2 की परीक्षा होगी जबकि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए रीट लेवल-1 की परीक्षा होगी।

एडमिट कार्ड जरूरी: परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र, मूल आईडी, स्व हस्ताक्षरित फोटो प्रति लाना जरूरी है। अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या है तो रीट परीक्षा कन्ट्रोल रूम में 7737896908 और 7737804808 के अलावा 0145-2630436, 2630437 और 2630439 पर सम्पर्क करें।