REET रिजल्ट जारी हुआ, डायरेक्ट इस लिंक से करें चेक

197

अजमेर। REET Result 2022 Declared: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) का रिजल्ट गुरुवार को जारी हो गया है। रीट परीक्षा का रिजल्ट (REET Result 2022) ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर आसानी से चेक किया जा सकता है। उम्मीदवार सिर्फ इस वेबसाइट से ही अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पिछले कई दिनों से रीट के उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार था। रीट लेवल-1 में 2.03 लाख और लेवल-2 में 6.03 लाख अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है। रिजल्ट में नॉर्मलाइजेशन सिस्टम को लागू किया गयया है।

रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

REET Result 2022 Direct Link

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट पर जाने के बाद अब होमपेज पर जाकर ‘REET Result 2022’ लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  4. अब रीट का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  5. अब रिजल्ट को चेक करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट भी रख लें।

राजस्थान रीट 2022 परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को राज्य के विभिन्न शहरों में किया गया था। इस परीक्षा के जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46500 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें लेवल-1 में 15,000 और लेवल-2 के 31,500 पद शामिल हैं। बता दें कि रीट का रिजल्ट उम्मीदवारों को महज शिक्षक बनने का पात्रता देगा। रीट में सफल उम्मीदवारों को शिक्षक भर्ती के लिए अलग से आवेदन करना होगा। भर्ती परीक्षा जनवरी 2023 में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का सिलेबस जारी किया जा चुका है