RBI पॉलिसी से पहले सेंसेक्स 108 अंक टूटा, निफ्टी 10600 से नीचे

1007

नई दिल्ली। RBI की मॉनिटरी पॉलिसी के ऐलान से एक दिन पहले घरेलू शेयर बाजार में खासा प्रेशर देखने को मिला। आईटी, फार्मा, मेटल सहित सभी इंडेक्स में बिकवाली के चलते सेंसेक्स 108.65 प्वाइंट गिरकर 34903 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 35 प्वाइंट्स गिरकर 10593 पर बंद हुआ। ब्लूचिप स्टॉक्स की बात करें तो टीसीएस, भारती एयरटेल, टाइटन, महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक में 1 से 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

आरबीआई पॉलिसी का दिख रहा असर
एक दिन पहले शुरू हुई रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तीन दिवसीय मॉनिटरी पॉलिसी रिव्यू मीटिंग मंगलवार को भी जारी रही, जिसका नतीजा बुधवार को आना है। ऐसी अटकलें हैं कि जनवरी, 2014 के बाद पहली बार ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। इसके चलते बैंकिंग, रियल्टी और ऑटो स्टॉक्स में खासा प्रेशर देखने को मिला।

2 दिन में 310 प्वाइंट टूटा सेंसेक्स
दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिली। आखिर में सेंसेक्स 108.68 प्वाइंट गिरकर 34,903.21 पर बंद हुआ। बीते दो दिन की बात करें तो सेंसेक्स में 310.49 प्वाइंट्स की गिरावट आ चुकी है। वहीं एनएसई का निफ्टी 35 प्वाइंट टूटकर 10,600 के नीचे बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान खराब सर्विस पीएमआई डाटा का भी असर दिखा, जो मई में 3 महीने के लो पर पहुंच गया।

आईटी और फार्मा इंडेक्स ने बढ़ाया प्रेशर
सबसे ज्यादा गिरावट आईटी और फार्मा इंडेक्स में दर्ज की गई। निफ्टी आईटी इंडेक्स लगभग 1.30 फीसदी, फार्मा इंडेक्स लगभग 1 फीसदी टूटा। इसके अलावा रियल्टी इंडेक्स में भी 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरने वाला स्टॉक्स बायोकॉन रहा, जिसमें लगभग 7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बैंक निफ्टी लगभग फ्लैट रहा और ऑटो इंडेक्स 0.35% गिरा।

सबसे ज्यादा गिरने वाले 5 शेयर
निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा गिरावट ज़ी लिमिटेड में दर्ज की गई, जो 3 फीसदी गिरकर 543 पर बंद हुआ। इसके अलावा टाइटन में 2.41 फीसदी, भारती एयरटेल में 2.11 फीसदी, कोल इंडिया में 2 फीसदी और एलएंडटी में 1.83 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

सबसे ज्यादा चढ़ने वाले 5 शेयर
निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा बढ़त सिप्ला के स्टॉक में दर्ज की गई, जो 4.11 फीसदी की तेजी के साथ 542.10 पर बंद हुआ। इसके अलावा बजाज फाइनेंस में 2.49 फीसदी, एचपीसीएल में 1.76 फीसदी, टाटा स्टील में 1.32 फीसदी और बजाज फिनसर्व में 1.21 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

निफ्टी में 10610-10585 का सपोर्ट
सिमी भौमिक डॉट कॉम की टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी में अभी और कमजोरी दिख रही है। बाजार में आगे करेक्शन देखने को मिल सकता है। निफ्टी में अब 10,610-10,585 का सपोर्ट एरिया है। इसके टूटने पर 10,565-10,545 का बड़ा सपोर्ट होगा।

वहीं दूसरी ओर निफ्टी में ऊपर की ओर 10,645-10,665 का सपोर्ट दिख रहा है। इस रेंज में रहने पर निफ्टी में रिकवरी दिख सकती है। लेकिन ऐसा नहीं होने पर बाजार में हाई से प्रॉफिट बुकिंग दिख सकता है।