RAC प्रतीक्षारत यात्रियों को मिलेगा कंफर्म टिकट, टीटीई को मिला नया डिवाइस

1050

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई सेवा को शुरू किया है। इससे ट्रेन में सफर कर रहे आरएसी और प्रतीक्षारत टिकट धारकों को कंफर्म टिकट आसानी से मिल सकेगा। रेलवे ने देश भर के चल टिकट निरीक्षकों को अब एक टैबलेट दिया है, जिसकी मदद से वो चलती ट्रेन में सीटों की उपलब्धता के बारे में रियल टाइम बेसिस पर जानकारी अपडेट करा सकेंगे।

शताब्दी, राजधानी में शुरू की गई सेवा
फिलहाल इस सुविधा को रेलवे ने अपनी प्रीमियम ट्रेनों शताब्दी और राजधानी में शुरू किया है। इससे उन यात्रियों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा जो आरएसी या फिर प्रतीक्षारत टिकट पर ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं। फिलहाल इन ट्रेनों में कार्यरत 550 चल टिकट निरीक्षकों को ऐसे टैबलेट डिवाइस दे रहे हैं।

ऐसे करेगा काम

  • इस डिवाइस के जरिए जीपीआरएस के जरिए चार्ट और करंट बुकिंग के बारे में तुरंत जानकारी मिल सकेगी। 
  • इसके साथ ही यह बीच में पड़ने वाले छोटे स्टेशनों के चार्ट को भी डाउनलोड कर सकेगा, जिससे वहां के आरक्षण की भी जानकारी मिल सकेगी।
  • हर घंटे की लिस्ट को अपडेट किया जा सकेगा।
  • यात्री किसी भी कोच में यात्रा कर रहा हो, उसके ट्रेन में होने की सूचना किसी भी डिवाइस से भेजी जा सकेगी।
  • यात्री अपनी बुक हुई श्रेणी को भी इस डिवाइस की मदद से अपग्रेड करा सकता है।
  • इससे अब ट्रेन में टीटी को पेपर चार्ट लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • ट्रेन में मौजूद बेटिकट यात्रियों का टिकट भी आसानी से बनाया जा सकेगा।
  • डेबिट व क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे भुगतान