Motorola Edge 30 Fusion स्मार्टफोन 8 को भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

0
274

नई दिल्ली। Motorola Edge 30 Fusion स्मार्टफोन 8 सितंबर को भारत में लॉन्च होने जा रहा है। इस फोन के आधिकारिक लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस को टिपस्टर योगेश बरार द्वारा बताया गया है, जिसमें बैटरी, स्टोरेज वेरिएंट, प्रोसेसर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

ऐसा लग रहा है कि मोटोरोला एज 30 फ्यूजन (Motorola Edge 30 Fusion) 22,999 रुपये के मोटो G82 के समान होगा, भले ही यह एज परिवार का हिस्सा हो। मोटोरोला के इस इवेंट में अपने प्रीमियम एज 30 अल्ट्रा और एज 2022 (premium Edge 30 Ultra and Edge 2022) को लॉन्च करने की भी उम्मीद है।

स्पेसिफिकेशंस
मोटोरोला एज 30 में 6.2 इंच का पोलेड डिस्प्ले फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसमें स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट होगा, जो Moto G82 5G में भी पाया जाता है।

स्टोरेज: टिपस्टर का दावा है कि मोटोरोला एज 30 फ्यूजन में 6GB रैम और 128GB वेरिएंट और 8GB रैम और 256GB वेरिएंट होगा। मोटोरोला के प्रशंसकों के लिए यह बड़ी खबर है क्योंकि कंपनी आमतौर पर केवल 128GB तक के स्टोरेज विकल्प देती है।

कैमरा: मोटोरोला एज 30 फ्यूजन में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर और 13-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा होगा। इस फोन में 32-मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा है।

बैटरी: मोटोरोला एज 30 फ्यूजन में 33W टर्बो चार्जिंग के साथ 4,020mAh की बैटरी हो सकती है।

कीमत: Motorola Edge 30 Fusion की कीमत की बात करें तो यह फोन 25,000 रुपये से 32,000 रुपये के बीच की कीमत में आ सकता है। बता दें के वर्तमान में, मोटोरोला एज 30 के बेस वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। इसके 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।