Jio के नए प्लान: कॉलिंग और 2GB डेटा के साथ IUC मिनट भी

1060

नई दिल्ली। 6 पैसे/मिनट का IUC चार्ज लगाए जाने के बाद से रिलायंस जियो पर सवाल उठने लगे थे। उससे उभरने के लिए पिछले हफ्ते रिलायंस जियो ने ‘All-in-One’ प्रीपेड प्लान की घोषणा की थी। ऑल-इन-वन प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड जियो से जियो कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

इसके अलावा इसमें नॉन-जियो नंबर पर कॉल करने के लिए अलग से मिनट दी गई हैं। अलग-अलग वैधता वाले इन प्लान्स की कीमत 222 रुपये, 333 रुपये, 444 रुपये, और 555 रुपये थी। यहां हम रिलांयस जियो के 2जीबी डेटा प्रतिदिन वाले पुराने प्लांस की तुलना ऑल-इन-वन प्लांस से करने जा रहे हैं। जानिए कौन है बेहतर-

222 रुपये का प्लान vs 198 रुपये का प्लान
जियो के 222 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिन की है। इसमें अनलिमिटेड जियो से जियो कॉलिंग और 2 जीबी डेटा प्रतिदिन के अलावा, 1000 मिनट IUC कॉलिंग के लिए मिलते हैं। वहीं बात करें 198 रुपये वाले प्लान की, तो उसमें भी आपको 28 दिन के लिए 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड जियो से जियो कॉलिंग की सुविधा भी मिलती हैं। हालांकि 198 रुपये वाले प्लान में 222 रुपये वाले प्लान की तरह IUC मिनट नहीं मिलती।

333 रुपये का प्लान vs 398 रुपये का प्लान
जियो के 333 रुपये वाले प्लान की वैधता 56 दिन की है। इसमें भी अनलिमिटेड जियो से जियो कॉलिंग और 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। इसमें आपको 56 दिन के लिए 1000 मिनट IUC कॉलिंग के लिए मिलते हैं। वहीं बात करें 398 रुपये वाले प्लान की, तो उसमें भी 2 जीबी डेटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड जियो से जियो कॉलिंग की सुविधा मिलती हैं। 398 रुपये वाले प्लान की वैधता 70 दिन की होती है।

444 रुपये का प्लान vs 448 रुपये का प्लान
84 दिन की वैधता वाले जियो के 444 रुपये वाले प्लान में भी 1000 मिनट IUC कॉलिंग के लिए मिलते हैं। इसके अलावा प्रतिदिन 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड जियो से जियो कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। वहीं 448 रुपये वाले प्लान की वैधता भी 84 दिन है। इसमें 2 जीबी डेटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड जियो से जियो कॉलिंग की सुविधा दी जाती है।

555 रुपये का प्लान vs 498 रुपये का प्लान
बाकी सभी ऑल-इन-वन प्लान से अलग, 555 रुपये वाले प्लान में 3000 IUC कॉलिंग मिनट दी जाती हैं। इस प्लान की वैधता 84 दिन की है। इसके अलावा 2 जीबी प्रतिदिन (कुल 168 जीबी) डेटा और अनलिमिटेड Jio to Jio कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वहीं 498 रुपये वाले प्लान की वैधता 91 दिन है। इसमें 2 जीबी डेटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड जियो से जियो कॉलिंग की सुविधा दी जाती है।