JEE Main 2024: जेईई मेन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 नवंबर से

67

नई दिल्ली। JEE Main 2024: जेईई मेन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू होने की संभावना है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।

जेईई मेन की परीक्षा हर वर्ष आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं। जेईई मेन की परीक्षा में टॉप 2.5 लाख रैंक वाले अभ्यर्थियों को एडवांस्ड एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल होने वालों को आईआईटी में प्रवेश दिया जाता है। वहीं, ये अभ्यर्थियों एनआईटी सहित अन्य संस्थानों में भी प्रवेश के योग्य होते हैं।

वहीं, जेईई मेन में सफल होने वाले अभ्यर्थी एनआईटी, ट्रिपलआईटी, डीम्ड सहित अन्य सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के योग्य होते हैं। साथ ही इसी के स्कोर के आधार पर कई राज्य भी अपने बीटेक कॉलेजों में प्रवेश देते हैं। माना जा रहा है कि 2024 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर 5 नवंबर से शुरू हो सकता है। हालांकि अभी एनटीए की तरफ से रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद जेईई मेन 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करना होगा।
  • जेईई मेन 2024 का फॉर्म भरना होगा।
  • संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • इसके बाद फॉर्म की फीस भरें और सबमिट करें।
  • अब फीस का भुगतान करें।
  • इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।