Gold Price: सोना हुआ सस्ता, चांदी के भाव स्थिर, जानिए आज की कीमत

0
29

नई दिल्ली। Gold Price Today: विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 130 रुपये की गिरावट के साथ 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, सोमवार को चांदी की कीमत 84,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 130 रुपये की गिरावट के साथ 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा है।” अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव पांच डॉलर की गिरावट के साथ 2,333 डॉलर प्रति औंस रह गया।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा, “ब्याज दर में कटौती में देरी से अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और यूएस ट्रेजरी यील्ड को सपोर्ट मिला है। इससे सोना कमजोर हुआ है।” दूसरी ओर, वैश्विक बाजार में चांदी मामूली तेजी के साथ 27.22 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 27.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बंद हुई थी।