JEE Advanced Result: छात्राओं में भव्या श्री ने जेईई एडवांस्ड किया टॉप

0
140

नई दिल्ली। JEE Advanced Result 2023 Girls Toppers: आईआईटी गुवाहाटी ने जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2023 और टॉपर्स के नाम घोषित कर दिए हैं। इस बार लड़कियों में न्यायकांति नाग भव्या श्री ने ऑल इंडिया रैंक-56 (AIR-56) के साथ टॉप किया है।

भव्या श्री भी आईआईटी हैदराबाद जो से आती हैं। जेईई एडवांस्ड में इस बार आईआईटी हैदराबाद जो के छात्र वीसी रेड्डी ने 360 में 341 अंक लाकर ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है। जब कि लड़कियों में टॉप करने वाली भव्या श्री ने 298 अंक हासिल किए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने जेईई एडवांस्ड रिजल्ट में भाग लिया हो वे अपना रिजल्ट आईआईटी जेईई की वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट/स्कोरकार्ड और जेईई एडवांस्ड की फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थ यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इस साल जेईई एडवांस्ड में भाग लेने वाले 180372 अभ्यर्थियों में 43773 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। इस बार जेईई एडवांस्ड परीक्षा में 36264 पुरुष अभ्यर्थी और 7509 महिला अभ्यर्थी सफल हुए हैं। आईआईटी हैदराबाद जोन से कुल 10432 अभ्यर्थी सफल हुए हैं वहीं आईआईटी दिल्ली जोन से 9290 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों को जोसा (JoSAA) की काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिलेगा। जोसा काउंसिलिंग के बारे में जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट jossa.nic.in पर जारी कर दी गई है।

जेईई एडवांस्ड की प्रवेश परीक्षा 4 जून 2023 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहले पाली की परीक्षा सुबह 9 बे से 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई थी। जेईई एडवांस्ड की प्रॉविजनल आंसर की 11 जून 2023 को जारी की गई थी।