Infinix फोन 108MP कैमरा, फास्ट चार्जिंग और चीता प्रोसेसर के साथ भारत में होगा लॉन्च

34

नई दिल्ली। Infinix Note 40 Pro को सीरीज 12 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। Infinix के इस लाइनअप में Note 40 Pro 4G, Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ शामिल हैं, लेकिन ब्रांड ने केवल Note 40 Pro 5G के लॉन्च की पुष्टि की है। Infinix Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ अलग-अलग मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन के साथ आता है। आइए जानते हैं इस फोन में मिलने वाले सभी फीचर्स:

फीचर्स: Infinix Note 40 Pro 5G में 5,000 एमएएच की बैटरी और 45W चार्जिंग सपोर्ट है, जबकि नोट 40 प्रो+ में 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600 एमएएच की बैटरी है। दोनों फोन 20W मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। Infinix Note 40 Pro और Note 40 Pro+ में ऑल-राउंड फास्टचार्ज 2.0 तकनीक है। इसके साथ ही इन फोन को Infinix की सेल्फ डेवलप चीता X1 चिप मिलेगी है।

Infinix Note 40 Pro+ और Note 40 Pro 5G में 2436×1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.78-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में OIS और एक LED फ्लैश के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का डेप्थ कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा है।