Google ऑनलाइन ट्रैक करने पर लगाएगा रोक, लाने वाला है नया प्राइवेसी टूल

716

नई दिल्ली । सर्च इंजन कंपनी Google अपने ब्राउजर Chrome के लिए प्राइवेसी कंट्रोल्स को और टाइट करने की तैयारी कर ली है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार सर्च इंजन कंपनी एक डैशबोर्ड की तरह टूल लेकर आने वाली है जो क्रोम पर ट्रैकिंग कूकीज को टार्गेट करेगा और उन पर रोक लगाने के लिए विकल्प देगा।

अगर यह टूल पास हो जाता है तो गूगल की तरह से उठाया गया यह एक बेहद महत्वपूर्ण कदम होगा जो कि इसके विरोधी ब्राउजर्स के लिए बड़ी चुनौती होगा। हालांकि, इसके विरोधा ब्राउजर्स जैसे मोझिला और सफारी के पास पहले से ही कुछ हद तक कूकी ब्लॉक करने वाले कंट्रोल्स हैं।

कहा जा रहा है कि यह नया टूल गूगल की ट्रैकिंग स्क्रीप्ट को तो प्रभावित नहीं करेगा लेकिन डिजिटल एडवर्टाइजिंग फर्म्स को खासा नुकसान पहुंचाएगा जो इन कूकीज के आधार पर अपने ऑनलाइन एड्स बनाते और लोगों को परोसते हैं। यह टूल गूगल को इस बात का भी बड़ा फायदा देगा कि वो विरोधी कंपनियों के एड्स को रोक सके।