CUET PG Admit Card: 14 और 15 मार्च को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

40

नई दिल्ली। CUET PG 2024 Admit Card: 14 और 15 मार्च को आयोजित होने वाली संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET PG 2024 ) के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र एडमिट कार्ड वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें कि सीयूईटी पीजी परीक्षा 11 मार्च से शुरू हुई थी और 13 मार्च तक होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड पहले जारी किए गए थे। परीक्षा 28 मार्च तक जारी रहेगी और शेष दिनों के हॉल टिकट उचित समय पर जारी किए जाएंगे। अभी 14 और 15 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अभी जारी किए गए हैं।

इस तरह कर सकेंगे डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के टैब पर जाएं
  • एप्लीकेशन और डेट ऑफ बर्थ लॉगइन करें
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • इसके बाद इसमें दी गई सभी जानकारियों को सहीं से पढ़ें।

सीयूईटी परीक्षा 2024 की गाइडलाइन्स

  • अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा ।
  • लेट आने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को अपने पास प्रिंटआउट किया हुआ एडमिट कार्ड रखना अनिवार्य है।
  • एडमिट कार्ड मांगने पर परीक्षक को दिखाना होगा।
  • परीक्षा छूट जाने पर अभ्यर्थी स्वयं इसके लिए जिम्मेदार होंगे।
  • एनटीए की ओर से दोबारा परीक्षा आयोजित नहीं कराई जाएगी।