नई दिल्लीl शेरशाह फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया हैl यह फिल्म परमवीर चक्र विजेता दिवंगत कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित हैl जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया थाl इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की अहम भूमिका हैl यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होने वाली हैl शेरशाह का ट्रेलर कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर जारी किया गया हैl
कारगिल युद्ध पर आधारित फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभा रहे हैं जो इस युद्ध में वीरगति को प्राप्त हो गए थेl शेरशाह का ट्रेलर सिद्धार्थ मल्होत्रा से शुरू होता हैl यह ढाई मिनट का ट्रेलर हैl इसमें एक जवान के जीवन से जुड़े आयामों के बारे में बताया गया हैl इसमें ‘या तो तिरंगा लहरा के आऊंगा, या तिरंगे में लिपट कर आऊंगाl’ फेमस लाइन भी हैl वहीं ट्रेलर में दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी देखा जा सकता हैl इसमें उन्होंने कहा है, ‘हम शांति की रक्षा के लिए शक्ति का प्रदर्शन करना जानते हैंl’
यह फिल्म 1990 के दशक में सेट हैl कैप्टन विक्रम बत्रा को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया थाl सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसके पहले फिल्म का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा था, ‘हीरो हमारी कहानियों के जरिए जीवित रहते हैंl हम कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी आपके लिए लेकर आ रहे हैंl यह फिल्म मेरे लिए बहुत शानदार रही हैl मैं इसमें भूमिका निभाकर गर्व महसूस कर रहा हूंl’
इस फिल्म का निर्देशन विष्णुवर्धन ने किया हैl वहीं इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन और काश एंटरटेनमेंट ने किया हैl शेरशाह ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा हैl सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl