मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई क्राइम ब्रांच ने अश्लील वीडियो बनाने और मोबाइल ऐप्स के जरिए उन्हें स्ट्रीम करने के आरोपों के चलते गिरफ्तार किया है। ऐसे में अब इस पूरे मामले पर अभिनेता मुकेश खन्ना ने अपनी बात रखी है।
मुकेश खन्ना ने एक न्यूज़ चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘जनता, जनता है। वो सिर्फ उतना ही जानती है, जितना आप दिखाते हैं। लेकिन मैं इस बात से काफी खुश हूं कि आखिर इस केस के बारे में पोल खुली तो सही। एक वक्त था जब रेडियो खबरें बताते थे, लेकिन अब चैनल और पेपर ऐसा करते हैं। मैं नहीं जानता की राज कुंद्रा जिम्मेदार है या नहीं, शिल्पा शेट्टी जिम्मेदार है या नहीं…’
मुकेश ने आगे कहा, ‘मैं नहीं जानता और न ही मुझे इस मामले की तह तक जाने की जरूरत है। इसके ऐसे देखिए कि सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स का एंगल आया था, लेकिन वो तो 50 साल पहले से है। जब आप खबर दिखाते हैं तो वो बड़ी खबर बन जाती है। तब ऐसा लगता है कि इस शख्स से बड़ा गुनाहगार कोई है ही नहीं।’
मुकेश ने आगे कहा, ‘मुझे कोई हक नहीं कि मैं पति और पत्नी (राज और कुंद्रा) के बीच में कुछ कहूं। मुझे नहीं पता कि दोनों का रिश्ता कैसा है। लेकिन मैंने हाल ही में कहा था कि बॉलीवुड, हॉलीवुड को फॉलो कर रहा है। वहां शादियां कम और तलाक ज्यादा होते हैं। ये सब यहां भी शुरू हो गया है।’
मुकेश ने आखिर में कहा, ‘पहले के वक्त में पत्नियों को नहीं पता होता था कि पति क्या कर रहा है, लेकिन अब पत्नियां सब जानती हैं। शिल्पा शेट्टी को 120 प्रतिशत इस बारे में सब पता होना चाहिए। मैं ये नहीं कहता कि वो जिम्मेदार हैं, लेकिन अगर वह सच्ची हैं और हिम्मत है अपने पति के खिलाफ बोलने की, तो बोलिए क्योंकि अगर आप बोलेंगी तो वह इंडस्ट्री बंद हो जाएगी।’