नई दिल्ली/ कोटा। दो दिनों की शांति के बाद गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों (petrol and diesel price) में आज फिर बढ़ोतरी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 35 पैसे और डीजल में प्रति लीटर 15 पैसे की बढ़ोतरी की है। इसके बाद राजस्थान में पेट्रोल 113 रुपये प्रति लीटर के करीब जा पहुंचा। डीजल 103 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया। पिछले छह माह में राजस्थान में पेट्रोल के दाम 17.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 16.01 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं।
श्रीगंगानगर में पेट्रोल 37 पैसे बढ़कर 112.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 16 पसे महंगा होकर 103.16 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा। कोटा में 37 पैसे महंगा होकर 107.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 16 पैसे उछल कर 98.61 रुपये प्रति लीटर हो गया। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 101.54 रुपये प्रति लीटर पर जबकि डीजल भी 89.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया।
क्रूड ऑयल में तेजी
पेट्रोलियम ईंधन की मांग (Demand of Petroleum Fuels) में इन दिनों जबरदस्त तरीके से इजाफा हो रहा है। इसलिए कच्चे तेल का बाजार (Crude Oil Market) एक बार फिर से तेजी पर है। इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यह करीब दो फीसदी चढ़ गया।
राजस्थान में वैट की दरें ज्यादा
राजस्थान में वैट की दर अधिक होने से पेट्रोल और डीजल के दाम ऐतिहासिक उच्चस्तर पर पहुंच गए हैं। राजस्थान में पेट्रोल पर 36 और डीजल पर 26 प्रतिशत वैट है। जो देश में सबसे अधिक है। भाजपा के शासन में पेट्रोल पर 26 और डीजल पर 18 प्रतिशत वैट था। गहलोत सरकार आने के बाद 10 से 12 फीसदी वैट बढ़ाया गया। इससे पेट्रोल पर 38 प्रतिशत और डीजल पर 28 प्रतिशत वैट हो गया। इसके बाद जनता का दबाव बढ़ा तो जनवरी 2021 में मात्र दो प्रतिशत वैट कम किया।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम | पेट्रोल रुपये/लीटर | डीजल रुपये/लीटर |
दिल्ली | 101.54 | 89.87 |
मुंबई | 107.54 | 97.45 |
चेन्नई | 101.77 | 93.63 |
कोलकाता | 101.74 | 93.02 |
भोपाल | 109.89 | 98.67 |
श्रीगंगानगर | 112.91 | 103.16 |
कोटा | 107.97 | 98.61 |