टॉप-10 में से TCS समेत 6 कंपनियों का मार्केट कैप 1.11 लाख करोड़ रुपए बढ़ा

0
661

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का लाभ कंपनियों को मार्केट कैप में बढ़ोतरी के रूप में मिल रहा है। बीते सप्ताह बाजारों में रही तेजी के चलते बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की टॉप-10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 1,11,220.5 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसमें टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी रही।

टीसीएस का मार्केट कैप 12.50 लाख करोड़ के पार:बीते सप्ताह TCS के मार्केट कैप में 30,961.06 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी रही। इसके साथ कंपनी का मार्केट कैप 12,50,538.30 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। BSE की टॉप-10 कंपनियों में से टीसीएस के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी रही है। इसके बाद इंफोसिस के मार्केट कैप में 29,807.59 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी रही है। अब इंफोसिस का मार्केट कैप 6,70,915.93 करोड़ रुपए हो गया है।

HDFC बैंक का मार्केट कैप 19 हजार करोड़ रुपए बढ़ा
निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक HDFC के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 19,838.88 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी रही। इसके साथ बैंक का मार्केट कैप 8,36,426.69 करोड़ रुपए हो गया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 14,234.76 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 3,82,642.72 करोड़ रुपए हो गया है। ICICI बैंक की मार्केट कैपिटलाइजेशन में 12,775.99 करोड़ रुपए का इजाफा रहा है। अब बैंक का मार्केट कैप 4,49,166.77 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। HDFC का मार्केट कैप 3,602.22 करोड़ रुपए बढ़कर 4,52,778.40 हो गया है।

BSE के डाटा के अनुसार, बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज को मार्केट कैप के लिहाज से सबसे ज्यादा नुकसान रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 76,548.77 करोड़ रुपए घटकर 13,34,009.02 करोड़ रुपए पर आ गया है। हिन्दुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड (HUL) का मार्केट कैप 7,424.7 करोड़ रुपए घटकर 5,75,449.55 करोड़ रुपए रह गया है। कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 5,084.82 करोड़ रुपए की कटौती के साथ 3,43,934.41 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 763.55 करोड़ रुपए घटकर 3,66,662.44 करोड़ रुपए रह गया है।

रिलायंस टॉप पर:मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अभी भी टॉप पर बनी हुई है। इसके बाद टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज, HDFC बैंक, इंफोसिस, हिन्दुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड, HDFC, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का नंबर आता है। बीते सप्ताह 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक BSE सेंसेक्स 580.59 पॉइंट या 1.10% की तेजी के साथ बंद हुआ था।