कोटा में पूर्व की भांति बाजार खुलें, कोचिंग शुरू हो- व्यापार महासंघ

0
1432

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर उज्जवल राठौर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर हॉस्टल व्यवसायियों का समर्थन करते हुए कोटा में शीघ्र कोचिंग शुरू करने एवं हॉस्टल व्यवसाइयों को राहत देने की मांग की है। ज्ञापन में पूर्व की भांति बाजारों को खोलने की अनुमति प्रदान की भीअपील की गई।

जैन व माहेश्वरी ने वर्तमान में विकट परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार से व्यापारियों को राहत देने एवं आर्थिक व्यवसाय को पुनः पटरी पर लाने के लिए एक स्पेशल कार्य योजना शुरू करने की मांग की। पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर से व्यापार को पुनः पटरी पर लाने के लिए समय-सीमा की पाबंदी को पूर्ण रूप से हटाने अपील की। जिला कलेक्टर उज्जवल राठौर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि कोटा के व्यापारियों की भावना को मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर उचित निर्णय करवाए जाने का हम प्रयास करेंगे।

बैठक में सभी पदाधिकारियों ने शहर के सभी क्षेत्रों में यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा दुकानों के चालान बनाए जाने पर भी गहरा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने सभी व्यापारियों से कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से पालना करने, बिना मास्क किसी भी ग्राहक को अपने परिसर में ना आने देने और सैनिटाइजर का हमेशा इस्तेमाल करने के साथ ही वैक्सीन लगवाने की अपील की।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यभान सिंह, उपाध्यक्ष अनिमेष जैन, सचिव मुकेश भटनागर, यश मालवीय, कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल आदि शामिल थे।

इससे पूर्व कोटा व्यापार महासंघ की कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों की आपातकालीन बैठक न्यू माहेश्वरी रेस्टोरेंट छावनी चौराहा पर संपन्न हुई। बैठक में व्यापार महासंघ की 50 से अधिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कोरोना की दूसरी लहर के समाप्त होने के बाद आर्थिक व्यवसाय को पुनः पटरी पर लाने के लिए मुख्यमन्त्री से राहत पैकेज देने की मांग की जाएगी।

बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यभान सिंह एवं कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन ने कहा कि यातायात पुलिस की इस कार्रवाई को तुरंत नहीं रोका गया तो कोटा व्यापार महासंघ को कोटा बंद जैसा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा।  बैठक में कोटा व्यापार महासंघ के सचिव यश मालवीय, मुकेश भटनागर एवं अनिल नंदवाना ने बताया कि कोरोना महामारी अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है।  

बैठक में चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान बिरला सचिव अशोक लड्ढा, कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के सचिव अनिल अग्रवाल एवं कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल ने बताया कि करीब 14 माह से पूरी तरह से लॉकडाउन ने हॉस्टल व्यवसायियों की कमर तोड़ कर रख दी है। हमारे रोजमर्रा के खर्चे भी हमें उधार लेकर पूरे करने पड़ रहे हैं। आए दिन बिजली के बिल व अन्य विभाग की देनदारियों को लेकर हमारे से तकाजा किया जा रहा हैं। उन्होंने कोटा व्यापार महासंघ से आग्रह किया कोटा में कोचिंग को शीघ्र शुरू करवाएं। विभागीय वसूली को फिलहाल स्थगित किया जाए। बिजली के बिलों में भी हमें छूट दी जानी चाहिए।