कोटा में कोचिंग, मल्टीप्लेक्स चालू हों और दुकानें रात 8 बजे तक खुलें, GMA की मांग

0
1083

कोटा। शहर के प्रमुख व्यापारिक संगठनों की ओर से जनरल मर्चेंट एसोसिएशन (जीएमए) अध्यक्ष राकेश जैन ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल कलराज मिश्र एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देकर व्यापारियों के हित में दुकानें खोलने का समय बढ़ा शाम 4 से बढ़ा कर रात 8 बजे तक करने की मांग की है।

राकेश जैन ने बताया कि शहर में वर्तमान में कोरोना मरीजों की संख्या बहुत ही कम रह गई है। पर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार व्यापारियों को व्यापार करने का समय प्रातः 6:00 से दोपहर 4:00 बजे तक का किया ही हुआ है, जो अव्यवहारिक है। जन जीवन को सामान्य तथा अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 6 से 4 बजे तक का समय उचित नहीं है। इसलिए व्यापारियों को व्यवसाय करने का समय रात्रि 8 बजे तक किया जाना चाहिए।

सरकार द्वारा शादियों पर जो 11 लोगों की पाबंदी लगाई गई है, उसे भी शीघ्र 50 किया जाना चाहिए। साथ ही बंद पड़े मल्टीप्लेक्स एवं कोचिंग को चालू किया चाहिए।
गुमानपुरा व्यापार संघ अध्यक्ष संजय शर्मा, छावनी व्यापार संघ अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, तलवंडी व्यापार संघ अध्यक्ष रविन्द्र दुबे, राजानी मार्केट व्यापार संघ अध्यक्ष नीरज मनचन्दा, शास्त्री मार्केट व्यापार संघ से सुरेश जैन, दादाबाड़ी व्यापार संघ से राकेश अग्रवाल, थोक कपड़ा व्यापार से कन्हैया ग्वालानी सहित सभी प्रमुख व्यापार संगठनों ने भी बाजार खोलने का समय रात्रि 8 बजे तक करने की मांग की है ।