कोटा। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा सत्र 2021-22 के लिए एडमिशन अनाउंसमेंट कर दिया गया है। इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए देश-विदेश में ख्याति प्राप्त एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा इस वर्ष कोविड की परिस्थितियों तथा विद्यार्थियों की सहूलियत को देखते हुए दोहरा लाभ दिया जा रहा है।
एलन के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि नए बैचेज की शुरूआत 16 जून से की जा रही है। 16 जून को 10वीं से 11वीं में जाने वाले तथा 12वीं में पढ़ रहे तथा 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए जेईई व नीट के बैच शुरू हो रहे हैं। इन्हीं स्टूडेंट्स के लिए दूसरा बैच 30 जून से शुरू किया जा रहा है। इनके अलावा अन्य तिथियां 22 जून, 23 जून, 1 जुलाई, 7 जुलाई को भी विभिन्न कक्षाओं के स्टूडेंट्स के लिए बैच शुरू किए जा रहे हैं। प्री-नर्चर एंड कॅरियर फाउण्डेशन (पीएनसीएफ) के कक्षा 6 से 10 तक के स्टूडेंट्स के लिए बैच 17 व 23 जून से शुरू हो रहे हैं।
ए-सेट में 90 प्रतिशत स्कॉलरशिप का मौका
माहेश्वरी ने बताया कि एडमिशन के लिए आयोजित किए जाने वाले एलन स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट (ए-सेट) का आयोजन 20 व 27 जून 2021 को किया जा रहा है। इस स्कॉलरशिप टेस्ट के माध्यम से 90 प्रतिशत तक फीस में स्कॉलरशिप प्राप्त की जा सकती है।
स्टूडेंट फ्रेंडली सपोर्ट सिस्टम
नवीन माहेश्वरी ने बताया कि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा इस वर्ष स्टूडेंट्स को दोहरा फायदा दिया जा रहा है। कोविड व घर बैठे तैयारी की स्थितियों को देखते हुए एलन द्वारा स्टूडेंट्स फ्रेंडली सपोर्ट सिस्टम तैयार किया गया है। इसमें स्टूडेंट किसी भी मोड में अपनी सुविधा के अनुसार इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकेगा। एलन द्वारा ऑनलाइन व ऑनलाइन$ऑफलाइन कोचिंग का विकल्प दिया गया है। इसमें स्टूडेंट जब तक चाहे ऑनलाइन अध्ययन करे और जब ऑफलाइन में जुड़ना चाहे तब क्लासरूम की पढ़ाई शुरू कर दे। वर्तमान में कोविड गाइड लाइन के अनुसार फिलहाल ऑनलाइन क्लासेज शुरू की जा रही है। ऐसे में घर से तैयारी शुरू कर सकेंगे। इसके बाद जैसे-जैसे सरकार अनुमति देगी, वैसे ही क्लासरूम कोचिंग गाइड लाइन के अनुसार शुरू कर दी जाएगी। स्टूडेंट ऑनलाइन से ऑफलाइन में स्विच कर सकेंगे।
नीट व जेईई मेन के क्रेश कोर्स
माहेश्वरी ने बताया कि बोर्ड के बाद जेईई-मेन परीक्षा के स्थगित होने तथा नीट परीक्षा के आयोजन में शेष बचे समय में बेहतर तैयारी के लिए एलन द्वारा क्रेश कोर्सेज भी शुरू किए जा रहे हैं। जेईई मेन-2021 के ऑनलाइन क्रेश कोर्स 14 जून से इंग्लिश मीडियम में शुरू हो रहे हैं। वहीं नीट स्टूडेंट्स के लिए इंग्लिश व हिन्दी मीडियम के लिए अलग-अलग ऑनलाइन क्रेश कोर्स 16 जून से शुरू किए जा रहे हैं। इन क्रेश कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन लिया जा सकता है।