Gold Silver Price: सोने में तेजी जारी; चांदी 500 रुपये उछली, जानिए आज के भाव

0
4

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में 300 रुपये बढ़कर 80,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। व्यापारियों ने कहा कि पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) की ओर से लगातार दूसरे महीने अपने भंडार में वृद्धि की खबर के बाद कीमती धातु में उछाल आया।

पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली पीली धातु 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव गुरुवार को 300 रुपए बढ़कर 79,900 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। बुधवार को चांदी की कीमत 500 रुपए बढ़कर 93,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

इससे पहले चांदी की कीमत 92,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इसके अलावा एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 247 रुपये या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 77,994 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

वायदा कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी 593 रुपये या 0.65 प्रतिशत बढ़कर 91,531 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 10 डॉलर प्रति औंस या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 2,682.40 डॉलर प्रति औंस हो गया।

इक्विटी बाजार में जोखिम कम होने की धारणा और चीन से कमजोर मैक्रो डेटा के कारण गुरुवार को सोने में तेजी आई, जिससे पारंपरिक सुरक्षित परिसंपत्ति सोने की ओर प्रवाह बढ़ा।