नई दिल्ली। प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो OnePlus के बीच से मुड़ने वाले स्मार्टफोन OnePlus Open Apex Edition पर खास ऑफर का फायदा दिया जा रहा है। अगर ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से यह फोन ऑर्डर करते हैं, तो उन्हें करीब 20 हजार रुपये कीमत की OnePlus Watch 2 एकदम Free मिल रही है। इसके अलावा स्टैंडर्ड OnePlus Open पर 40 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया गया है।
चाइनीज टेक ब्रैंड वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन में दमदार बिल्ड-क्वॉलिटी के अलावा बेहतरीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलता है। इसकी बड़ी प्राइमकी स्क्रीन Dolby Vision सपोर्ट के साथ आती है और TUV सर्टिफिकेशन वाले फोन को लाखों बार फोल्ड-अनफोल्ड किया जा सकता है। परफॉर्मेंस के मामले में कोई समझौता नहीं किया गया है और इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। कंपनी इस फोन के साथ प्रीमियम सर्विस और सपोर्ट भी दे रहा है।
OnePlus स्मार्टफोन पर ऑफर्स
ई-कॉमर्स साइट Amazon से 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाले OnePlus Open Apex Edition को 149,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ OnePlus Watch 2 फ्री मिल रही है, जिसकी कीमत करीब 19,999 रुपये है। वहीं, 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज वाले OnePlus Open को 139,999 रुपये के बजाय 99,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। दोनों ही डिवाइसेज पर एक्सचेंज डिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है।
स्पेसिफिकेशंस: फोल्डेबल डिवाइस में मुड़ने वाला 7.82 इंच का LTPO3 फ्लेक्सी-फ्लुएड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा बाहर 6.31 इंच का OLED डिस्प्ले इस डिवाइस का हिस्सा है और इसे भी 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। 2800nits की पीक ब्राइटनेस वाले इन डिस्प्ले को Dolby Vision सपोर्ट दिया गया है। फोन OxygenOS 14 के साथ आता है और इसमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है।
कैमरा सेटअप: OnePlus Open में 48MP प्राइमरी कैमरा के साथ 64MP टेलीफोटो सेंसर और 48MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा Hasselblad की ब्रैंडिंग के साथ मिल रहा है। कवर डिस्प्ले पर 32MP और अंदर मेन डिस्प्ले पर 20MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन की 4805mAh क्षमता वाली बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है।