नई दिल्ली। Stock Market Update : शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। सेंसेक्स 217 अंक टूटकर 77930 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी 65 अंकों के नुकसान के साथ 23623 पर है।
निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में कोटक बैंक, हिन्डाल्को, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इन्फोसिस जैसे स्टॉक्स हैं। दूसरी ओर टॉप लूजर्स में एलएंडटी, टाटा मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल, ट्रेंट और ओएनजीसी हैं।
सुबह 9:15 बजे शेयर मार्केट की शुरुआत में मिला जुला रूख रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स जहां 57 अंकों के फायदे के साथ 78206 पर खुला, वहीं एनएसई के 50 स्टॉक्स वाले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने 14 अंकों के नुकसान के साथ 23674 के लेवल से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।
ग्लोबल मार्केट का हाल
वैश्विक बाजारों में गुरुवार को अस्थिरता देखने को मिली, क्योंकि एशिया-प्रशांत के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वॉल स्ट्रीट के उतार-चढ़ाव वाले सेशन और फेडरल रिजर्व की दिसंबर बैठक के मिनट्स पर निवेशकों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। बैठक में संकेत दिया गया कि मुद्रास्फीति के बढ़ते दबावों के कारण ब्याज दरें लंबे समय तक ऊंची रह सकती हैं।
एशियाई बाजारों में निवेशक चीन के दिसंबर मुद्रास्फीति आंकड़ों का इंतजार कर रहे थे। निक्केई 0.49% गिरा, टॉपिक्स इंडेक्स में 0.61% की गिरावट रही और ASX 200 में 0.40% की कमी दर्ज की गई। हालांकि, कोस्पी ने हल्की बढ़त के साथ कारोबार किया।
अमेरिकी बाजारों में S&P 500 और डॉव जोन्स ने मामूली बढ़त दर्ज की। फेडरल रिजर्व के मिनट्स से यह साफ हुआ कि नीति निर्माताओं को मुद्रास्फीति के जोखिम बढ़ने की चिंता है, जिससे नीतिगत ढील की गति धीमी होने की संभावना जताई जा रही है।
S&P 500 में 0.16% की बढ़त रही, डॉव जोन्स 0.25% चढ़ा, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.06% गिरकर बंद हुआ। इस बीच, अमेरिकी 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड ने briefly 4.7% का स्तर पार किया, जो मुद्रास्फीति को लेकर निवेशकों की चिंता को दर्शाता है।