Stock Market: सेंसेक्स 214 अंक टूटकर 78 हजार से नीचे, निफ्टी 23654 पर

0
11

नई दिल्ली। Stock Market Update: अच्छी शुरुआत के बाद शेयर मार्केट की चाल बिगड़ गई है। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों अब लाल निशान पर हैं। सेंसेक्स 214 अंक टूटकर 77984 पर है तो निफ्टी 53 अंकों के नुकसान के साथ 23654 पर। निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में ट्रेंट 3.23 पर्सेंट की गिरावट के साथ टॉप है।

श्रीराम फाइनेंस में 2 फीसद से अधिक का नुकसान है। बीईएल, अडानी पोर्ट्स और इंडसइंड बैंक भी टॉप लूजर्स की लिस्ट में हैं। जबकि, निफ्टी टॉप गेनर्स में ओएनजीसी, डॉक्टर ररेड्डी, रिलायंस, सिप्ला और मारुति हैं।

सुबह 9:15 बजे कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद आज घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत मजबूत रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 120 अंकों की मजबूती के साथ 78319 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने आज के कारोबार की शुरुआत 38 अंकों के फायदे के साथ 23746 के लेवल से की।

कल कैसा रहा बाजार
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक वैश्विक संकेतों और एचएमपीवी वायरस की चिंताओं में कमी के कारण बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 234.12 अंक या 0.30% बढ़कर 78,199.11 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 91.85 अंक या 0.39% बढ़कर 23,707.90 पर बंद हुआ।

ग्लोबल मार्केट की चाल

  • एशियन मार्केट
    एशियाई बाजारों में बुधवार को गिरावट के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.57% गिर गया, जबकि टॉपिक्स में 0.45% की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.28% मजबूत हुआ। जबकि, कोस्डैक इंडेक्स सपाट रहा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने फ्लैट ओपनिंग का संकेत दिया।
  • गिफ्ट निफ्टी टुडे
    गिफ्ट निफ्टी 23,755 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 40 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा था।
  • वॉल स्ट्रीट टुडे
    रॉयटर्स के मुताबिक ट्रेजरी यील्ड बढ़ने पर टेक शेयरों में नुकसान के बीच अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 178.20 अंक या 0.42% टूटकर 42,528.36 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 ने 66.35 अंक या 1.11% नुकसान के साथ 5,909.03 पर मंगलवार के कारोबार को समाप्त किया। नैस्डैक कंपोजिट 375.30 अंक या 1.89% लुढ़क कर 19,489.68 पर बंद हुआ।

एनवीडिया शेयर के भाव 6.22% गिर गए, जबकि टेस्ला के शेयर की कीमत में 4% की गिरावट आई। माइक्रोन टेक्नोलॉजी के शेयरों में 2.67%, सिटीग्रुप के शेयर में 1.29% और बैंक ऑफ अमेरिका के शेयर की कीमत में 1.5% की तेजी आई।