नई दिल्ली। Gold Import: सरकार ने सोने के आयात के आंकड़ों को संशोधित किया है। इससे नवंबर में आयात 5 अरब डॉलर घटकर 9.84 अरब डॉलर रह गया है। किसी भी कमोडिटी के मासिक आयात-निर्यात आंकड़ों में यह अब तक का सबसे बड़ा बदलाव है।
अप्रैल-नवंबर 2024-25 के दौरान सोने का आयात 37.38 अरब डॉलर रहा, जबकि पहले का अनुमान 49.08 अरब डॉलर था। 2023-24 में इसी दौरान यह 32.93 अरब डॉलर रहा था।
वाणिज्यिक खुफिया व सांख्यिकी महानिदेशालय (डीजीसीआईएस) के मुताबिक, 2024-25 के पहले आठ महीनों में 11.7 अरब डॉलर के अतिरिक्त आयात का पता चला है। नवंबर 2024 में सोने के आयात में असामान्य वृद्धि के कारण संशोधन किया गया, जिससे 69.95 अरब डॉलर का रिकॉर्ड आयात हुआ। इस दौरान 37.84 अरब डॉलर का अब तक का सबसे अधिक व्यापार घाटा हुआ। उछाल को देखते हुए वाणिज्य मंत्रालय ने आयात आंकड़ों की जांच शुरू की थी।
संशोधित आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में आयात 2.93 अरब डॉलर (पहले 3.11 अरब डॉलर), मई में 2.91 (3.33 अरब डॉलर) जून में 2.47 अरब डॉलर (3.06 अरब डॉलर) और जुलाई में 2.57 अरब डॉलर (3.13 अरब डॉलर) रहा था।
अगस्त में 10.06 अरब डॉलर के बजाय 8.64, सितंबर में 4.39 के बजाय 3.3 अरब डॉलर और अक्तूबर में 7.12 अरब डॉलर के बजाय आयात 4.67 अरब डॉलर रहा था।
17 फीसदी बढ़ीं सोने की कीमतें
चालू वित्त वर्ष में अब तक सोने की कीमतें 17 प्रतिशत बढ़कर 80,000 रुपये प्रति दस ग्राम के आस-पास रही हैं। जेम्स एंड जूलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के के चेयरमैन विपुल शाह ने कहा, सरकार का यह कदम उद्योग के लिए अच्छा है। संशोधित आंकड़ा सालाना औसतन 800 टन के आयात से कम रहा है। सोने के गहनों का निर्यात 2025 में 12 अरब डॉलर को पार कर सकता है।