सबसे ज्यादा बिकने वाली MG Windsor EV हुई महंगी, जानिए कितनी बढ़ी कीमत

0
3

नई दिल्ली। MG ने अपनी विंडसर ईवी (Windsor EV) की कीमतों में वृद्धि की है। 1 जनवरी 2025 से इस इलेक्ट्रिक कार के सभी 3 वैरिएंट्स की कीमत में 50,000 का इजाफा किया गया है। v3cars की वेबसाइट ने एक रिपोर्ट में नई कीमतें भी शेयर की है, जिसके अनुसार पुरानी कीमत की तुलना में नई कीमतों में 3 फीसद से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है।

हालांकि, MG इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी भी पुरानी कीमतें ही देखी जा रही हैं। लेकिन, उम्मीद है कि जल्द ही कीमतों में बदलाव वेबसाइट पर दिखाई देगा। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि क्या MG इन नई कीमतों के साथ विंडसर (Windsor) लेने वाले लोगों को 1 साल की फ्री पब्लिक चार्जिंग की पेशकश करेगी या नहीं?

विंडसर ईवी की बिक्री पर असर
एमजी विंडसर ईवी (Windsor EV) की थोक बिक्री मजबूत बनी हुई है। हर महीने 3,000 से ज्यादा कारों की डिलीवरी हो रही है। इस कीमत वृद्धि का असर इन आंकड़ों पर पड़ सकता है। आइए अब MG विंडसर ईवी (Windsor EV) की पुरानी और नई कीमतों पर एक नजर डालते हैं।

MG विंडसर ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस (जनवरी 2025)

पुरानी और नई कीमतों की तुलना
वैरिएंटपुरानी कीमतअंतरनई कीमत% में अंतर
एक्साइटRs. 13,49,800Rs. 50,000Rs. 13,99,8003.70%
एक्सक्लूसिवRs. 14,49,800Rs. 50,000Rs. 14,99,8003.45%
एसेंसRs. 15,49,800Rs. 50,000Rs. 15,99,8003.23%

इस समय विंडसर ईवी (Windsor EV) कार सड़कों पर देखने को मिल रही है, जिससे लोगों के बीच विश्वास बन रहा है। यह कार न केवल संभावित खरीदारों के लिए आकर्षक बन रही है, बल्कि उन लोगों के लिए भी अट्रैक्शन है, जो अभी इसे खरीदने का सोच रहे हैं। इसके साथ ही 1 साल की फ्री पब्लिक चार्जिंग की पेशकश विंडसर (Windsor) मालिकों को कार को ज्यादा चलाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। हालांकि, आने वाले समय में पता चलेगा कि इस प्राइस हाइक का कितना असर बिक्री पर पड़ता है।