सेंसेक्स 228 अंक उछल कर 52,328 और निफ्टी 15,752 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद

0
414

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन चौतरफा खरीदारी हुई। बीएसई सेंसेक्स 228 पॉइंट यानी 0.44% की मजबूती के साथ 52,328 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 0.52% यानी 81.40 पॉइंट की मजबूती के साथ 15,752 पर रहा। निफ्टी के स्मॉल कैप इंडेक्स में 1.24% की तेजी रही जबकि मिड कैप इंडेक्स में 1.56% का उछाल आया।

निफ्टी को RIL, TCS, ICICI बैंक, अडाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड के शेयरों में खरीदारी ने सपोर्ट दिया। दबाव बनाने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, HDFC, बजाज फिनसर्व, JSW स्टील और SBI हैं। निफ्टी के 33 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 17 शेयरों में कमजोरी रही। इसी तरह, सेंसेक्स के 22 शेयरों में उछाल आया जबकि 8 शेयर गिरावट के शिकार हुए।

जहां तक सेक्टर की बात है तो शेयर बाजार को निफ्टी के एनर्जी सेक्टर के शेयरों में जमकर हुई खरीदारी का सपोर्ट मिला। इसके अलावा मीडिया, IT, FMCG, ऑटो और बैंकिंग इंडेक्स में भी मजबूती रही। निफ्टी के मेटल, रियल्टी, फार्मा और फाइनेंशियल सेक्टर इंडेक्स में कमजोरी आई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत दी। सेंसेक्स 131 अंक और निफ्टी 55 पॉइंट ऊपर खुला था।

52 वीक हाई पर गए शेयर
मझगाव डॉक, एंजल ब्रोकिंग, रैडिको खैतान, रेडिंग्टन, KSB लिमिटेड के शेयर आज 52 वीक हाई पर गए हैं। इन कंपनियों के शेयरों में 6% से 13% तक उछाल है।