वैट की दर अधिक होने से राजस्थान में पेट्रोल 106 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंचा

0
812

कोटा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि से के बाद घरेलू बाजार (Domestic Market) में सोमवार को यहां सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) फिर बढ़ाए हैं। इसके बाद डीजल की कीमत (Diesel Price) में जहां 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, वहीं पेट्रोल के दाम (Petrol Price) भी 29 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं।

राजस्थान में वैट की दर अधिक होने से सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दामों ने अभी तक के तेजी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। पेट्रोल अब राजस्थान में 106 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है, जो देश में सबसे ज्यादा महंगा है। मई के महीने में 4 मई से 31 मई तक पेट्रोल 5.16 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। इसी तरह डीजल में के दामों में भी इतनी ही वृद्धि हो चुकी है।

श्रीगंगानगर में पेट्रोल 31 पैसे महंगा होकर 105.26 रुपये प्रति लीटर यानी करीब 106 रुपये लीटर और डीजल 28 पैसे बढ़कर 98.09 रुपये प्रति लीटर हो गया। कोटा में पेट्रोल 31 पैसे बढ़कर 100.32 यानी करीब 101 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल भी इसी तरह 28 पैसे महंगा होकर 93.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 94.23 रुपये प्रति लीटर पर चला गया और डीजल भी 85.15 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

राजस्थान में वर्ष 2020 में lockdown के पहले पेट्रोल पर 30% और डीजल पर 22% वैट था, जिसे बढ़ाकर 38 एवं 28% कर दिया गया था। इस कारण राजस्थान में पेट्रोल सबसे अधिक महंगा है।

वहीं इस साल की बात करें तो 1 जनवरी को पेट्रोल 83.97 और डीजल 74.12 पर था, जो अब 93.68 और 84.61 रुपए प्रति लीटर पर है। यानी 5 महीने से भी कम में पेट्रोल और डीजल 11 रुपए लीटर से ज्यादा महंगा हुआ है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली94.2385.15
मुंबई100.4792.45
चेन्नई95.7689.90
कोलकाता94.2588.00
भोपाल102.3493.65
श्रीगंगानगर 105.26 98.09
कोटा 100.32 93.54