ग्वार गम के भाव में तेजी क्यों है; आगे क्या रहेंगे भाव, जानिए

0
496

कोटा। ग्वार गम तेजी क्यों है, इसके क्या कारण है, यह जानने के लिए पहले ग्वार गम का पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड देखा जाएगा। पांच साल पहले ग्वार गम पाउडर ने 10510 रुपये क्विंटल ऊपर में और नीचे में 4700 रुपए प्रति क्विंटल का व्यापार करवाया है। यदि इसकी एवरेज ( 7605) के अनुसार देखें तो यह एवरेज से नीचे व्यापार हो रहा है। पिछले 10 महीनों का व्यापार देखे तो नीचे में 5675 का भाव लगा था। अपनी स्टॉप लॉस यही 5700 की होगी।

इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट पिछले छह महीनों के ऊपर क्लोजिंग का होना है। इसका मतलब इसमें खरीदारी चालू रहेगी। इसकी सबसे बड़ी तेजी 6841 के ऊपर मंथली क्लोजिंग देने पर या दो हफ्तों के ऊपर लगातार क्लोज हो तो तो ग्वार गम 9000 प्रति प्रति क्विंटल होने में कोई नहीं रोक सकता। हम किसी का माइंड वाश नहीं कर रहे ( दूसरे लोगों की तरह) यह हकीकत है।

यदि पिछले 1 महीने का गेम देखें तो नीचे में 5880 रुपए प्रति क्विंटल तक बाजार गिरा था और क्लोजिंग 6027 रुपए प्रति क्विंटल की आई थी। पिछले 3 हफ्तों से 6000 रुपए प्रति क्विंटल से प्रति ऊपर क्लोजिंग दे रहा है। इसका मतलब 6000 रुपए प्रति क्विंटल से ऊपर खरीदारी करें। 5700 रुपए प्रति क्विंटल का स्टॉपलॉस लगाएं और टारगेट 9000 प्रति रुपए प्रति क्विंटल के लिए तैयार हो जाएं।

कोई कार्य करने से पहले अपने सलाहकार का उपयोग जरूर करें। बगैर सलाह से किया हुआ व्यापार हमेशा हानिकारक होता है। खरीदारी कहां पर करनी है उसकी RISK क्षमता कितनी है और कहां पर एवरेज करनी चाहिए। प्रॉफिट कितना लेना चाहिए। मौसम का आगे कैसा रहेगा। फसल का कैरीओवर स्टॉक कितना होगा। आगे कोई नई डिमांड पैदा होगी या नहीं। ऐसे कई कारण हैं जिससे बाजार में किया हुआ कार्य हानिकारक होता है। एडवाइजर आप लोगों के होने वाले नुकसान की क्षमता को कम करेगा।