आ रही नई New Generation Classic 350 Royal, जानिए कब होगी लॉन्च

0
643

नई दिल्ली। Royal Enfield Classic 350 कंपनी की बेस्टसेलिंग बाइक है। इस बाइक के रेट्रो लुक को काफी पसंद किया जाता है। कंपनी ने पिछले साल इस बाइक को अप्रैल 2020 में BS6 इंजन के साथ पेश किया था। अब कंपनी इस बाइक का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

मिलेगा मीटियर 350 वाला इंजन
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कंपनी मीटियर 350 में इस्तेमाल किए जाने वाले इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। भारत में Royal Enfield Meteor 350 को शानदार रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी ने क्लासिक 350 के जरिए सेल का मूमेंटम बरकरार रखना चाहती है।

कब होगी लॉन्च ?
इस बाइक के लॉन्च के बारे में कोई तय तारीख अभी सामने तो नहीं आई है पर माना जा रहा है कि नई क्लासिक 350 अगस्त 2021 में लॉन्च की जा सकती है। बाइक में 349cc सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा।

क्लासिक 350 में क्या होगा नया ?
New Generation Classic 350 में सबसे बड़ा बदलाव जो देखने को मिलेगा, वो है बेहतर इंजन। रॉयल एनफील्ड इस बाइक को 349 cc की नई सिंगल सिलिंडर एयर कूलर लॉन्ग स्ट्रोक इंजन के साथ पेश करेगी, जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। नई क्लासिक 350 में राइडिंग के वक्त ज्यादा वाइब्रेशन देखने को नहीं मिलेगा और उससे लोगों को यह बाइक चलाने में काफी मजा आएगा।

नई क्लासिक 350 की सबसे खास बात ये होने वाली है कि इसमें मीटियर 350 की तरह ही नई Tripper Navigation system का इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरिये राइडर अपने स्मार्टफोन में Royal Enfield App डाउनलोड कर नेविगेशन समेत अन्य फीचर्स का लाभ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की मदद से उठा सकते हैं। रॉयल एनफील्ड नई क्लासिक 350 के जरिये हालिया लॉन्च Honda H’Ness CB350 समेत इस रेंज की अन्य बाइक्स को टक्कर देने की कोशिश करेगी।