Realme C25s स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी के साथ अगले माह भारत में होगा लॉन्च

0
427

नई दिल्ली। Realme 31 मई को एक लॉन्च इवेंट का आयोजन कर रही है जिसमें X7 Max 5G से पर्दा उठाया जाएगा। इसके अलावा इस इवेंट में डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विज़न सपॉर्ट वाले टीवी भी लॉन्च किए जाएंगे। अब, एक नई लीक में पता चला है कि रियलमी भारत में एक नया बजट फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Realme C25s को अगले महीने लॉन्च किए जाने का पता चला है।

Realme C25s मलेशिया में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। यह पिछले स्मार्टफोन रियलमी सी25 का अपग्रेडेड वेरियंट है। फोन में 4GB रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हालांकि, MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में रियलमी सी25एस को 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, बाकी सभी स्पेसिफिकेशन्स रियलमी सी25एस वाले ही होंगे।

Realme C25s: भारत में कीमत:रियलमी सी25एस की कीमत मलेशिया में 699MYR (12,300 रुपये) है। भारत में सी25एस को इसी दाम के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।

Realme C25s: स्पेसिफिकेशन्स:रियलमी सी25एस में 6.5 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है जिस पर टियरड्रॉप-स्टाइल नॉच दी गई है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 8.7 प्रतिशत है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम दी गई है। फोन में 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की जगह भारत में 64 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। फोन में रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

क्वाड-कैमरा सिस्टम : रियलमी सी25एस में AI ब्यूटी फीचर्स के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में रियर पर क्वाड-कैमरा सिस्टम है जो 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल ब्लैक-ऐंड-वाइट कैमरा से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड रियलमी UI 2.0 स्किन के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G VoLTE, जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट की मोटाई 9.6 मिलीमीटर और वज़न 209 ग्राम है।