दिल्ली बाजार/ सोना हुआ सस्ता, चांदी 269 रुपये टूटी

0
383

नई दिल्ली। सोने एवं चांदी की कीमत में मंगलवार को नरमी का रुख रहा। सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र में राष्ट्रीय राजधानी में सोने के रेट में 102 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली। इससे शहर में सोने का रेट 48,025 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। सिक्योरिटीज के मुताबिक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी से सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली। इससे पिछले सत्र में यानी सोमवार को 10 ग्राम सोने का रेट (10 gm Gold Rate) 48,127 रुपये पर रहा था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”रुपये के मूल्य में सुधार से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के दाम में 102 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली।”

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक चांदी की कीमत में 269 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इससे शहर में चांदी की कीमत 70,810 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 71,079 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का रेट: वैश्विक बाजार में सोने का दाम बढ़त के साथ 1,882.50 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। वहीं, चांदी की कीमत 27.67 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।

सोना वायदा :मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 53 रुपये यानी 0.11 फीसद की गिरावट के साथ 48,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में जून अनुबंध वाले सोने का दाम 48,553 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह अगस्त, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 126 रुपये यानी 0.26 फीसद की टूट के साथ 48,900 रुपये प्रति 10 ग्राम ट्रेंड कर रहा था। अगस्त अनुबंध वाले सोने का दाम 49,026 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

चांदी वायदा : MCX पर जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 487 रुपये यानी 0.58 फीसद की टूट के साथ 71,324 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसी तरह सितंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 504 रुपये यानी 0.69 फीसद लुढ़ककर 72,417 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी।