नीट स्टूडेंट्स के लिए ‘एलन सर’ 1 जून से अब आपके घर

0
1033

कोटा। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट महामारी के समय में भी स्टूडेंट की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रयासरत है। यही नहीं उनकी परीक्षा की तैयारी के लिए भी लगातार कुछ नया करने के लिए तत्पर है। इन्हीं प्रयासों के तहत नीट यूजी-2021 परीक्षा में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए एक जून से एलन सलेक्टिव इंटरेक्टिव रिवीजन (सर) कोर्स 1 जून से शुरू किया जा रहा है।

निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन सर कोर्स इंडिया का पहला यूनिक इनोवेटिव कोर्स है। नीट परीक्षा की तैयारी को बेहतर करवाने के उद्देश्य से शुरू किए जा रहे एलन सर कोर्स में सीधे प्रवेश लिया जा सकता है। 60 दिन के इस कोर्स में स्टूडेंट्स को नीट-यूजी 2021 के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे सलेक्टिव आर्टिकल्स के रिकॉर्डेड वीडियो लेक्चर रोजाना निशुल्क मिलेंगे। इसमें फिजिक्स, कैमेस्ट्री व बॉयलोजी एनसीईआरटी के प्रमुख बिन्दुओं के वीडियो कंटेंट रोजाना दिए जाएंगे। ये कंटेंट 30 से 45 मिनट तक के होंगे।

माहेश्वरी ने बताया कि वर्तमान में परीक्षा का समय नजदीक आ रहा है और लॉकडाउन जैसी स्थितियों के चलते पढ़ाई बाधित हो रही है। इन सभी हालातों को देखते हुए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने एक बार फिर परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए स्टूडेंट्स के साथ आने का निर्णय लिया और उनके लिए यह स्पेशल एलन सर कोर्स डिजाइन किया। एलन सर कोर्स लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें संपूर्ण भारत के विद्यार्थी एक साथ राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर नीट का टेस्ट दे पाएंगे।

एलन सर कोर्स में प्रत्येक सब्जेक्ट (फिजिक्स, कैमेस्ट्री व बॉयलोजी) के 15 से 30 संभावित महत्वपूर्ण प्रश्नों की डेली वर्कशीट उपलब्ध करवाई जाएगी। इन सवालों के हल के लिए रोजाना 120 से 150 मिनट का प्रत्येक सब्जेक्ट एक्सपर्ट के साथ लाइव इंटरेक्शन और डिस्कशन होगा। इन सबके साथ ही एलन सर कोर्स के तहत नीट पैटर्न पर 4 आंशिक पाठ्यक्रम के 15 दिन में 4 टेस्ट होंगे। इसके साथ ही 2 फुल सिलेबस एलन नीट टेस्ट होंगे, जिसमें क्लासरूम स्टूडेंट भी शामिल होंगे जो कि एलन सर कोर्स को यूनिक पहचान देगा।

माहेश्वरी ने बताया एलन सर कोर्स में शामिल होने के साथ ही विद्यार्थी में न केवल आत्म विश्वास जागेगा, वरन वो परीक्षा के लिए स्वयं को तैयार महसूस करेगा और साथ साथ नीट की तैयारी में सुधार और रिजल्ट में निखार आएगा। अधिक जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिए https://www.allen.ac.in/ALLENSIR पर क्लिक करें।