देश की टॉप-10 कंपनियों में से TCS समेत 8 का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ घटा

0
645

मुंबई। मार्केट कैप के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 8 को बीते हफ्ते नुकसान हुआ है। बाजार में शेयरों के गिरने से इनका मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपए कम हो गया है। इसमें TCS, इंफोसिस, और HDFC बैंक को सबसे ज्यादा घाटा सहना पड़ा। वहीं, केवल रिलायंस और स्टेट बैंक के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई।

TCS, इंफोसिस को हुआ सबसे ज्यादा घाटा
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक इस हफ्ते सेंसेक्स 473 पॉइंट गिरकर बंद हुआ। गिरावट में टाटा ग्रुप की IT कंपनी TCS का शेयर 2.6% गिरकर 3050 रुपए प्रति शेयर के भाव पर आ गया है। गिरावट के चलते कंपनी का मार्केट कैप भी 30 हजार करोड़ रुपए घटकर 11.28 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इसी सेक्टर की कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैप भी 15.16 हजार करोड़ रुपए घटकर 5.61 लाख करोड़ रुपए हो गया। शेयर भी हफ्तेभर में 2.6% टूटा।

प्रमुख बैंकों का मार्केट कैप भी कम हुआ
बैंकिंग सेक्टर में HDFC बैंक का मार्केट कैप 15.13 हजार करोड़ रुपए कम हुआ, जो शुक्रवार को 7.65 लाख करोड़ रुपए रहा। कोटक बैंक का मार्केट कैप भी 14.39 हजार करोड़ रुपए घटकर 3.38 लाख करोड़ रुपए हो गया है। कोटक बैंक का शेयर हफ्तेभर में 4% गिरा। इसी तरह HDFC का मार्केट कैप 13.43 हजार करोड़ रुपए और बजाज फाइनेंस का एमकैप 9,844 करोड़ रुपए घटा।

रिलायंस और SBI को हुआ फायदा
हिंदुस्तान युनिलीवर का मार्केट कैप भी 8,505 करोड़ रुपए घटकर 5.58 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इसी तरह ICICI बैंक का मार्केट कैप भी 6,533 करोड़ रुपए कम हुआ है। शेयर ने निवेशकों को 1.57% का घाटा दिया है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 3,518 करोड़ रुपए बढ़कर 12.27 लाख करोड़ रुपए और स्टेट बैंक का मार्केट कैप 2,052 करोड़ रुपए बढ़कर 3.21 लाख करोड़ रुपए हो गया है।