कोटा में लोग मरते रहे, राजस्थान सरकार यहां से ऑक्सीजन दूसरी जगह भेजती रही

0
405

कोटा। राजस्थान की गहलोत सरकार इस महामारी के समय भी सासों पर सियासत करने से बाज नहीं आ रही है। कोटा को मिलने वाली ऑक्सीजन को दूसरी जगह भेज दिया जाता है। इसके अभाव में सैकड़ों लोग दम तोड़ रहे हैं। क्योंकि कोटा लोकसभा अध्यक्ष का निर्वाचन क्षेत्र है।

शहर में मंगलवार की रात ऑक्सीजन की कमी से डॉक्टरों व प्रशासन की सांसें अटकी रहीं। नौबत यहां तक आ गई कि प्रशासन ने सभी हॉस्पिटलों को कह दिया कि सुबह तक सप्लाई नहीं मिलती है तो वे मरीजों के ऑक्सीजन का फ्लो कम करके काम चलाएं।

सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने कोटा को मंगलवार को ऑक्सीजन नहीं दी। रात तक सारे हॉस्पिटलों में बफर स्टॉक जवाब दे गया। ऑक्सीजन मैनेजमेंट से जुड़े डॉक्टर्स भी घबराने लगे। प्रशासन पूरी रात जयपुर संपर्क करता रहा, लेकिन बताया गया कि नागपुर से टैंकर रवाना होगा।

कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने पुलिस एस्कॉर्ट को दो ड्राइवरों के साथ नागपुर भेज दिया, ताकि रास्ते में कोई रुकावट नहीं हो। इस बीच कोटा में एक-एक मिनट निकालना मुश्किल हो रहा था।

जामनगर से काेटा पहुंची 28 मीट्रिक टन ऑक्सीजन
एक सप्ताह में लाेकसभा स्पीकर बिरला अपने प्रयासाें से काेटा काे 56 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दिलवा चुके हैं। रात काे जैसे ही ऑक्सीजन काे लेकर खलबली मची ताे अस्पतालाें में भर्ती मरीजाें के परिजनाें ऑक्सीजन की कमी के बारे में बताया जाने लगा। इससे मरीज और उनके परिजन घबरा गए। लोगों ने सोमवार रात करीब 10:30 बजे बिरला को हालात की जानकारी दी।

बिरला ने लोगों से कहा कि वे अपने परिजनों का ध्यान रखें, ऑक्सीजन की चिंता छोड़ दें। इसके बाद बिरला ने रात को ही जामनगर रिफाइनरी प्रबंधन से ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। इस पर रिफाइनरी प्रबंधन ने महज दो घंटे के भीतर 28 मीट्रिक टन का एक ऑक्सीजन टैंकर रवाना कर दिया।

राज्य सरकार कोटा की आपूर्ति में कटौती न करे: बिरला
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने पोस्ट में कहा कि ऑक्सीजन की कमी की जानकारी मिलने पर वे बेचैन हो उठे थे। लेकिन रिफाइनरी में बात करने तथा उन्हें हालात की जानकारी देने पर वहां से भी सहयोग कर ऑक्सीजन रवाना कर दी गई। बिरला ने राज्य सरकार से भी आग्रह किया है कि केंद्र द्वारा राज्य को आवंटित ऑक्सीजन में से कोटा संभाग की आपूर्ति को नियमित रखें।

लाेकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि दुबई से ऑक्सीजन मिली है। इसमें से 60 टन राजस्थान काे मिलेगी। हमने विशेष प्रयास करते हुए 20 टन ऑक्सीजन काेटा काे दिलवाई है। यह ऑक्सीजन भी गुरुवार तक काेटा पहुंचने की उम्मीद है।​​​​​​​