टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की कस्टमर कनेक्ट प्रोग्राम 2.0 की घोषणा

0
781

कोटा। ग्राहकों को सहायता के साथ-साथ एक भरोसे का आश्वासन देने के लिए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज “कस्टमर कनेक्ट प्रोग्राम 2.0” की घोषणा की। इसका मकसद अनिश्चित समय में ग्राहकों को सहायता के साथ-साथ एक भरोसे का आश्वासन देना है।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर सुरक्षा के लिए ऐसे उपाय लागू करती रही है ताकि कोविड-19 संक्रमण का फैलाव रोकने में सहायता मिले। इस कस्टमर कनेक्ट प्रोग्राम 2.0 के रूप में कंपनी टोयोटा बैकटाक्लेंज की पेशकश कर रही है।

टीकेएम कांटैक्टलेस सर्विस के तहत ग्राहक टी कनेक्ट मोबाइल ऐप्प, व्हाट्सऐप्प या वेबसाइट के जरिए सर्विस अप्वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं तथा पिकअप और ड्रॉप सेवा का चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा, खड़ी गाड़ियों की सुरक्षा से संबंधित जानकारी देने के लिए सघन आउटरीच कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके तहत समय-समय पर रख-रखाव के काम कराने का महत्व भी बताया जाता है।

नई घोषणा पर नवीन सोनी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट टीकेएम ने कहा, “इस महामारी के दौरान ग्राहकों की मुश्किलों और अनिश्चितताओं से वाकिफ हैं। हमारा “कस्टमर कनेक्ट प्रोग्राम 2.0” इस दिशा में एक कदम है ताकि भरोसा बने और ग्राहकों को हमारी प्रतिबद्धता मालूम हो। इस मौके का लाभ उठाते हुए ग्राहकों से आग्रह है कि घर पर रहें और सरकार द्वारा घोषित दिशा निर्देशों का पालन करें।”