राजस्थान में कोरोना का कहर, 24 घंटों में 62 लोगों की जिंदगी छीनी

0
319

जयपुर। राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। बुधवार को 14,622 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। कोरोना ने पिछले 24 घंटों में 62 लोगों की जिंदगी छीन ली है । इसे मिलाकर राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब तक 3330 हो गई है। राज्य में एक्टिव केसेज की संख्या 96 हजार 366 हो गई है।

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में सर्वाधिक 3101 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। कोटा में 1121 नए केस मिले हैं। वहीं 5 और रोगियों की जान कोरोना संक्रमण से चली गई है।

उदयपुर में 1101, जोधपुर में 1523, डूंगरपुर में 301, धौलपुर में 179, चितौड़गढ़ में 214, अलवर में 915, अजमेर में 345, भीलवाड़ा में 659, बीकानेर में 603, राजसमंद में 273, सवाईमाधोपुर में 402, सीकर में 380, नागौर में 111, सिरोही में 601, टोंक में 134, दौसा में 272, हनुमानगढ़ में 199, झालावाड़ में 203, बूंदी में 81 व बारां में 265, पाली में 171 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।