मध्यप्रदेश में 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को निशुल्क लगेगी कोरोना वैक्सीन

0
327

भोपाल। देश में कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने अगले महीने से युवाओं को भी वैक्सीन लगाने की घोषणा की है। इस बीच मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने भी 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को कोरोना की वैक्सीन नि:शुल्क लगाने का एलान किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से इस संबंध में एक ट्वीट किया गया है। इसके मुताबिक, मध्य प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को COVID-19 वैक्सीन मुफ्त दी जाएगी।

गौरतलब है कि राज्य में कोरोना के कारण स्थिति काफी गंभीर है। सबसे ज्यादा प्रभावित जिले भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और खंडवा हैं और कोरोना के मामले भी यहां काफी ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं। इसके चलते भोपाल में कर्फ्यू 19 से 26 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है। इसके बाद जरूरत पड़ने पर इसे 10 मई तक भी बढ़ाया जाएगा। हालांकि इस पर अभी विचार किया जा रहा है। जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में विचार करने के बाद इस संबंध में आदेश जारी किया जाएगा।