धांसू फीचर्स के साथ Bajaj CT110X भारत में हुई लॉन्च, कीमत 55,494 रुपये

0
821

नई दिल्ली। बजाज ऑटो (Bajaj Auto ) ने अपनी नई Bajaj CT110X को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,494 रुपये रखी है। यह बाइक बजाज के सभी डीलरशिप्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसे चार रंगों (कलर कॉम्बिनेशन) में उतारा है। बता दें कि CT पोर्टफोलियो में CT110X इसका टॉप एंड वेरिएंट है। कंपनी ने इसे Xtra Kadak (एक्स्ट्रा कड़क) टैग के साथ लॉन्च किया है। कंपनी के दावे के मुकाबिक भारत की सड़कों को ध्यान में रखते हुए इस बाइक को डिजाइन किया गया है, जिसमें बेहतर लुक और परफॉर्मेंस मिलता है।

इस बाइक को बोल्ड और मस्क्यूलर लुक दिया गया है। इसमें चौड़े क्रॉस सेक्शन दिया गया है। इसके अलावा इसमें राउंड हेडलाइट और ऑल ब्लैक वाइजर दिया गया है। कंपनी की तरफ से इसमें कई बदलाव किए गए हैं। आरामदायक राइडिंग के लिए इसमें मोटा क्रेश गार्ड और मोल्डेड फुटहोल्ड्स दिए गए हैं। इस बाइक में 7 किलोग्राम के वजन की क्षमता वाला रियर कैरियर दिया गया है। इसकी सीट में डुअल-टेक्सचर और डुअल स्टिच फिनिश दिया गया है।

Bajaj CT110 X के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पहले जैसा ही 115 सीसी का DTS-i इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 8.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें हल्के खुरदरे टायर्स दिए गए हैं, जिससे किसी भी तरह से रास्ते पर इसमें बेहतरीन ग्रिप मिलता है। इसमें 170 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1285 मिलीमीटर है, जिससे मुश्किल रास्तों पर बेहतर संतुलन मिलता है।